चमकदार आईटी सिटी पुणे की झोपड़पट्टी का हाल, जहां हर चुनाव में उन्हीं वादों से बहलाया जाता है
झोपड़ी में रहने वालों का जज्बा कमाल का है.
दी लल्लनटॉप की चुनावी यात्रा पुणे में है. हमने शहर की झोपड़-पट्टी में जाकर लोगों का हाल जानने की कोशिश की. बहुत से लोग मिले और उन्होंने अपनी समस्याएं बताईं. एक महिला मिलीं जो बेहद अभाव में रहकर भी ज़िंदादिल थीं. वीडियो में मिलिए इन मजेदार लोगों से.