लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा बिहार के समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में पहुंची है. समस्तीपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. यहां से नीतीश सरकार के दो मंत्री की संतानें आमने-सामने हैं. चिराग की पार्टी से जहां Ashok Choudhary की बेटी Shambhavi Choudhary को टिकट मिला है. वहीं कांग्रेस ने Maheshwar Hazari के बेटे Sunny Hazari को टिकट दिया है. यहां सोनल पटेरिया ने एक ग्रामीण तांत्रिक से बात की है. इस बातचीत में तांत्रिक ने तंत्र विद्या के बारे में क्या बताया जानने के लिए वीडियो देखें.
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बिहार के समस्तीपुर में तांत्रिक ने तंत्र विद्या के राज खोले!
लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा बिहार के समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में पहुंची है. समस्तीपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. यहां से नीतीश सरकार के दो मंत्री की संतानें आमने-सामने हैं.