भागलपुर दंगों की कहानी, जब लोगों को खेत में दफनाकर उनपर गोभी बो दी गई थी
दंगों की आग से झुलस चुके आदमी से सुनिए दंगे की कहानी.
भागलपुर में हुए दंगो ने उसे विकास की पटरी से उतार दिया. 1989 में हुए इस नरसंहार के की कहानी बेहद दर्दनाक है. हमारे रिपोर्टर अविनाश को एक ऐसे शख्स मिले जो भागलपुर दंगे के प्रत्यक्षदर्शी हैं. उन्होंने बताया कि कैसे दंगों में एक भीड़ गांव में घुसी और 116 लोगों को मार दिया. लाशें ना मिलें इसके लिए खेत में गाड़कर ऊपर से फसल बो दी. कितना भयावह है ये. वीडियो में सुनिए दंगे की पुरी कहानी.