The Lallantop

UP चुनाव: लल्लनटॉप की टीम पहुंची गोरखपुर एम्स तो क्या देखा?

लल्लनटॉप टीम इस वक्त यूपी यात्रा पर है.

2022 में होने वाले UP विधानसभा चुनाव से पहले ‘दी लल्लनटॉप’ जानने निकला UP का हाल. “क्या हाल है UP” की इस सीरीज़ में हम आपको बताएंगे, सुनाएंगे और रूबरू कराएंगे UP के तमाम जिलों की परेशानी, दिक्कतें और वहां के मुद्दे. इस कड़ी में टीम पहुंची गोरखपुर ऐम्स. यहां टीम ने क्या पाया ये आपको जानना चाहिए. देखिए वीडियो.