लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज करते हुए बिहार के पाटलिपुत्र पहुंची लल्लनटॉप की टीम. साल 2009 में इस सीट पर लालू यादव ने खुद चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गए थे. 2014 में उन्होंने इस सीट पर मीसा भारती को लड़वाया. इससे उनकी पार्टी के रामकृपाल यादव नाराज हो गए. रामकृपाल यादव ने BJP के टिकट पर चुनाव लड़ा और उन्होंने मीसा भारती को हरा दिया. 2019 में भी रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को हरा कर जीत हासिल की. 2024 के चुनाव में भी रामकृपाल यादव और मीसा भारती चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. इस बार पाटलिपुत्र के लोग किस पार्टी के समर्थन में हैं? जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.
PM मोदी की रैली के बाद भी पाटलिपुत्र सीट के एक गांव के लोग नाराज क्यों?
पाटलिपुत्र सीट पर BJP से रामकृपाल यादव और RJD से मीसा भारती लगातार तीसरी बार आमने-सामने हैं.