झारखंड: सत्ता से बाहर होने के बावजूद बीजेपी के लिए ये खबर राहत भरी है
वोट परसेंट के नजरिए से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती दिख रही है.
झारखंड विधानसभा चुनाव का नतीजा आ गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD)के गठबंधन को बहुमत मिला है. कहा जा रहा था कि बीजेपी और इस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर होगी, लेकिन नतीजे काफी अलग रहे. गठबंधन ने 47 सीटें जीतीं, तो बीजेपी 25 तक ही सिमट कर रह गई. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 37 सीटों पर कब्जा किया था. यानी इस बार 12 सीटों में कमी आई. भले ही पिछले चुनाव की तुलना में बीजेपी ने इस बार कम सीटों पर कब्जा किया हो, लेकिन अगर हम वोट परसेंट के नजरिए से देखेंगे, तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती दिख रही है.