छत्तीसगढ़ की नवागढ़ सीट से सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु रुद्र कुमार 13000 से ज़्यादा वोटों से पीछे हैं. भारतीय जनता पार्टी के दयाल दास बघेल ने उन्हें पछाड़ा है. सरकार बरक़रार रहेगी या पलट जाएगी, इसका फ़ैसला जनता के हाथ में है. इसे ही डांस ऑफ़ डेमोक्रेसी कहा जाता है. लेकिन हमारे डांस की सारी परफ़ॉर्मैंस सोलो नहीं होती, कुछ ग्रुप डांस भी होते हैं. समय के साथ कुछ संप्रदाय और समुदाय, इकट्ठा हो कर बन जाते हैं वोट बैंक. और, ये सामुदायिक वोट बैंक सरकारें बना भी देते हैं और गिरा भी देते हैं. ऐसे ही छत्तीसगढ़ के चुनाव तय करने वाला समुदाय है, सतनामी समाज.
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की हार का सबसे बड़ा कारण ये, जिसे कोई भांप नहीं पाया!
छत्तीसगढ़ में कुल 10 सीटें ही SC के लिए आरक्षित है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 10 में से 9 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थीं.