The Lallantop

Haryana Election Results: वो 15 जाट सीटें, जहां कांग्रेस के जीतने की संभावना थी, लेकिन बाजी BJP ने मारी

एग्जिट पोल्स से इतर हरियाणा में BJP को 48 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला और कांग्रेस को मिली 37 सीटें.

एग्जिट पोल्स में अनुमान लगाया जा रहा था कि हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. लेकिन 8 अक्टूबर की शाम काउंटिंग पूरी हुई, तो लोकसभा की ही तरह हरियाणा के नतीजे भी एग्जिट पोल्स से इतर आए. BJP को 48 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला और कांग्रेस को मिली 37 सीटें. चुनाव नतीजों के अलग-अलग पहलुओं पर एनालिसिस जारी है. इस वीडियो में हम आपको उन 15 जाट सीटों के बारे में बताएंगे, जहां कांग्रेस के जीतने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन बाजी BJP ने मारी.