The Lallantop

गुजरात के इस मुस्लिम युवा का काम देख सम्मानित कर देगी मोदी सरकार !

यह एनजीओ आदिवासी बच्चों और विधवाओं के लिए काम करता है.

 अभिनव पांडे और अमितेश कुमार के नेतृत्व में लल्लनटॉप टीम गुजरात चुनाव के दौरान बनासकांठा जिले में पहुंची. वहां उनकी मुलाकात मुश्तू खान से हुई, जो खंटी सितरा गांव में लोकसारथी नाम से एक स्थानीय एनजीओ चला रहे हैं. यह एनजीओ आदिवासी बच्चों और विधवाओं के लिए काम करता है. इन आदिवासियों के लिए मुश्तू संघर्ष और समर्पण नगण्य और प्रेरक है. देखिए वीडियो.