जिस छोले की सब्जी के लिए राजपाल यादव को फिल्म चुपके चुपके में पीटा गया था, उसे लल्लनटॉप टीम ने गुजरात चुनाव कवर करने के दौरान खाया. द्वारका में अभिनव पांडे और अमितेश कुमार ने चखी काठियावाड़ी थाली. 150 रुपये की थाली में और क्या मिलता है? पूरा वीडियो देखें.