The Lallantop
Logo

दिल्ली चुनाव: बिहार गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के छोटे भाई ने उन्हें लेकर क्या कहा?

Delhi Election 2025: Bihar Governor Arif Mohammad Khan के छोटे भाई हैं Asif Mohammad Khan. उनकी बेटी Ariba Khan ओखला विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.

कांग्रेस ने ओखला सीट से अरीबा खान (Ariba Khan) को टिकट दिया है. उनके पिता हैं, Asif Mohammad Khan. इन्हीं आसिफ के बड़े भाई Arif Mohammad Khan हैं. आसिफ ने अपने भाई और बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान पर क्या बताया, जानने के लिए देखिए लल्लनटॉप में उनका इंटरव्यू.