The Lallantop

UP चुनाव: लाखों की कालीन बनाने वाले बुनकर क्यों हैं परेशान?

भदोही के बुनकरों ने अपने काम के बारे क्या बताया?

'क्या हाल है यूपी?' की टीम इस वक्त उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में है. टीम से बातचीत के दौरान बुनकरों ने बताया वे कैसे बनाते हैं लाखों की कालीन. साथ ही बताया, कालीन का काम किस तरह से होता है, उसको एक्सपोटर्स की मदद से किस तरह राज्य और देश के बाहर भेजा जाता है.  बुनकरों ने कोरोना काल में अपने कारोबार के मौजूदा हालात के बारे में भी बताया. लेकिन, क्या ये बुनकर अपने काम से खुश हैं?  देखिए वीडियो.