इंजीनियर रशीद (Engineer Rashid) और अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh). ये ऐसे उम्मीदवारों के नाम हैं जिन्होंने जेल से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत गए. अमृतपाल और रशीद चुनाव तो जीत गए, लेकिन बतौर सांसद वो शपथ कैसे लेंगे, ये एक सवाल बनता है. जवाब जानने के लिए वीडियो देखें.