आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान ओखला से दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2025 में पार्टी के उम्मीदवार हैं. उनके ख़िलाफ़ कांग्रेस से अरीबा खान (Ariba Khan) को टिकट दिया गया है. लल्लनटॉप ने अमानतुल्लाह खान का इंटरव्यू (Amantullah Khan Interview) लिया है. Delhi assembly elections को लेकर Okhla Public की राय पर इस इंटरव्यू में अमानतुल्लाह ने क्या-क्या बताया, जानने के लिए देखिए वीडियो.