दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को करारी हार मिली. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए. इस फेहरिस्त में पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज का भी नाम शामिल है. इस हार के बाद सौरभ भारद्वाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इस वायरल वीडियो में वो अपने समर्थकों के साथ बातचीत करते हुए भावुक नजर आ रहे हैं. पूरी खबर जानने के लिए वीडियो देखें.