The Lallantop

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस पार्टी में शामिल

Vinesh Phogat Bajrang Punia Join Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हुए.

post-main-image
Vinesh Phogat और Bajrang Punia कांग्रेस में शामिल . (फोटो: सोशल मीडिया)

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले देश के स्टार पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज यानी 6 सितंबर को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए (Vinesh Phogat Bajrang Punia Join Congress). दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. अब पार्टी की कैंडिडेट लिस्ट में दोनों के नाम आने की संभावना है. इसके बाद दोनों पहलवान कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. जहां दोनों ने दिग्गज कांग्रेस लीडर्स की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में आधिकारिक रूप से शामिल हुए. कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश और बजरंग अब कुश्ती के अखाड़े से राजनीति के अखाड़े में दिखाई देंगे. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि दोनों पहलवान किस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं .   

बजरंग पुनिया और विनेश फोगट पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. कांग्रेस मुख्यालय में दोनों पहलवानों को कांग्रेस पार्ट्री में आधिकारिक रूप से शामिल करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 

‘आज कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है. हम शुरू से पहलवानों के साथ खड़े थे, हमें आप पर गर्व है.’ 

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, 

‘मैं कांग्रेस का धन्यवाद करती हूं. बुरे समय में पता लगता है कि कौन आपके साथ है. मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं ऐसी पार्टी से जुड़ी हूं जो महिलाओं की की पीड़ा समझती है. हम हर उस महिला के साथ खड़े हैं जो खुद को असहाय समझती है. जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तब बीजेपी छोड़ हर पार्टी ने हमारा साथ दिया. आज से मैं एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं.’ 

वहीं, कांग्रेस में शामिल होने पर बजरंग पूनिया ने कहा, 

‘बीजेपी की आईटी से आज कह रही है कि हमारा मकसद तो राजनीति करना था, लेकिन जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तब बीजेपी के अलावा सभी पार्टियां हमारे साथ थीं. हम कांग्रेस पार्टी और देश को मजबूत करेंगे. ग्राउंड पर रहकर काम करेंगे. जब विनेश फाइनल में गई तब पूरा देश खुश था, लेकिन अगले दिन जो घटना हुई उसके बाद एक आईटी सेल खुश थी.’ 

इससे पहले दोनों पहलवानों से मुलाकात पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने X पर लिखा, 

‘ चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात. हमें आप दोनों पर गर्व है.’ 

ओलंपिक्स से आने के बाद हरियाणा में जैसे ही चुनाव का बिगुल बजा वैसे ही विनेश फोगाट की राजनीतिक करियर को लेकर चर्चा होने लगी थी. इस बीच उन्होंने बजरंग पूनिया के साथ राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात के बाद दोनों के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की बातों को और हवा मिली थी.

फिलहाल बातें अब ये हो रही हैं कि कांग्रेस पार्टी दोनों को कहां से चुनाव में उतारेगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश को दादरी से टिकट मिल सकता है. इंडिया टुडे से जुड़े राहुल गौतम की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी चर्चा है कि बजरंग बादली से टिकट चाहते हैं लेकिन कांग्रेस उन्हें किसी जाट बहुल सीट से चुनाव लड़ाने की योजना बना रही है.

इससे पहले, अपने राजनीतिक डेब्यू से कुछ देर पहले विनेश फोगाट ने बड़ा एलान किया था. उन्होंने X पर जानकारी दी की वह रेलवे की अपनी नौकरी छोड़ रही हैं. सोशल मीडिया पोस्ट कर विनेश फोगाट ने जानकारी दी की वह रेलवे की अपनी नौकरी छोड़ रही हैं. विनेश ने X पर लिखा, 

'भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी.’

विनेश फोगाट पहलवानों के उस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थीं, जो भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष और पूर्व BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हुआ था. महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इस मामले पर सुनवाई चल रही है.

वोटिंग और नतीजे

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. राज्य की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को होंगे. मतगणना की तारीख़ होगी 8 अक्टूबर. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के भी नतीजे 8 अक्टूबर को ही आएंगे. बता दें, चुनाव आयोग ने 31 अगस्त को तारीख़ों में बदलाव किए थे. इससे पहले बताया गया था कि चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

वीडियो: Kanhaiya Lal Murder Case में आरोपी को मिली बेल, NIA से कहां हुई चूक?