The Lallantop

कौन होगा दिल्ली का नया CM? PM मोदी ने बंद कमरे में की मीटिंग, सबको फिर से चौंकाने की तैयारी!

Delhi Election Result: रिजल्ट आने के बाद PM मोदी ने गृहमंत्री Amit Shah और BJP के वरिष्ठ नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की और मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा की.

post-main-image
दिल्ली CM को लेकर PM मोदी ने बंद कमरे में की मीटिंग (फोटो: आजतक)

BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result 2025) में जबरदस्त वापसी की है. पार्टी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की. जिससे राजधानी में AAP का दबदबा तो खत्म ही हो गया है. साथ ही BJP का 27 साल का सूखा भी खत्म हो गया है. इन सबके बीच ये चर्चा शुरू हो गई है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री (Delhi CM) कौन होगा? शनिवार, 8 फरवरी को रिजल्ट आने के बाद PM मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी महासचिव बीएल संतोष समेत BJP के वरिष्ठ नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की और मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा की. 

PM मोदी के चेहरे पर लड़ा था चुनाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी के एक नेता ने बताया कि गृहमंत्री शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दिल्ली के सभी सातों लोकसभा सदस्यों के साथ मीटिंग की. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उलट, BJP बिना किसी CM चेहरे के चुनाव में उतरी थी. ये चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर ही लड़ा गया. अब सवाल ये है कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा. फिलहाल के लिए दिल्ली CM के लिए केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद और जितेंद्र महाजन के अलावा बांसुरी स्वराज और मनोज तिवारी भी रेस में है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली BJP के ये 5 नेता मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं, पता है इनमें भी अव्वल कौन?

'…सब मुंह खोलकर देखते रह जाएंगे’

मुख्यमंत्री की रेस में नाम तो कई हैं, कई दावेदार भी हैं. लेकिन ये भी देखने को मिल सकता है कि जिस तरह BJP ने राजस्थान में भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साई को मुख्यमंत्री बनाकर हैरान कर दिया. वैसा ही कुछ दिल्ली में भी देखने को मिले. दिल्ली में जीत के बाद एक न्यूज चैनल से बातचीत में BJP सांसद रविकिशन ने भी कहा, 

‘न नायब सैनी को पता था, न खट्टर साहब को पता था, न भजनलाल जानते थे और योगी बाबा को भी नहीं पता था कि वे सीएम बनेंगे. यही तो इस BJP संगठन की खूबसूरती है. देखियेगा कि दिल्‍ली में भी कोई अद्भुत व्‍यक्तित्‍व आ जाएगा, और सब मुंह खोलकर देखते रह जाएंगे.’

हालांकि, अभी तक सिर्फ कयास ही लगाए जा सकते हैं. कहा तो यही जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व सारे समीकरणों के साधते हुए ही दिल्ली CM का नाम पर मुहर लगायेगा.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्यों हारे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया?