The Lallantop

West Bengal Lok Sabha Election Results: बंगाल में फिर से खेला होबे ? TMC 30 सीटों पर आगे, कितनी सीटों पर सिमटी बीजेपी?

West Bengal Election Results Update: दो दिन पहले आए एग्जिट पोल में BJP को 28 से 31 सीटें दी गई थीं. वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को 11-14 सीटें मिलने की बात कही गई थी.

post-main-image
42 में से 29 सीटों पर आगे निकली TMC

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (West Bengal Lok Sabha Election Results) में BJP को बड़ा झटका मिलता दिख रहा है. 42 लोकसभा सीटों वाले राज्य में तृणमूल कांग्रेस (TMC) 29 सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए है. 10 सीटें BJP में खाते में और दो सीटें कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही है.

दो दिन पहले आए एग्जिट पोल में BJP को 28 से 31 सीटें दी गई थीं. वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को 11-14 सीटें मिलने की बात कही गई थी. असल नतीजों में बाजी पलटती दिख रही है.

मुख्य सीटों का क्या हाल?

-कृष्णनगर सीट से TMC की महुआ मोइत्रा 7 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर BJP की अमृता रॉय हैं.
-डायमंड हार्बर से TMC के अभिषेक बनर्जी 1 लाख 37 हजार वोटों के अंतर से आगे हैं. दूसरे नबंर पर BJP के अभिजीत दास. 
-बशीरहाट से TMC के SK नुरुल इस्लाम 41 हजार वोटों से आगे हैं. दूसरे नबंर पर BJP की रेखा पात्रा हैं.
-बहरमपुर सीट से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी 4 हजार वोटों से आगे हैं. BJP के निर्मल साहा पीछे हैं. 

बैरकपुर, बारासात, बैरकपुर, कूच विहार, हावड़ा, उलुबेरिया, हुगली, मुर्शिदाबाद, बांकुड़ा, बिश्नूपुर, बर्धमान पुर्बा, जयनगर, मथुरापुर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, उलुबेरिया जैसी सीटों पर भी फिलहाल TMC आगे चल रही है. 

ये भी पढ़ें- West Bengal Exit Polls: बंगाल में BJP को बंपर बढ़त, TMC को कितना बड़ा नुकसान?

TMC किन सीटों पर पीछे?

बनगांव से बीजेपी के शांतनु ठाकुर आगे
दमदम से बीजेपी के सिभद्र दत्त आगे
श्रीरामपुर से बीजेपी के कबीर शंकर आगे 
कृष्णानगर से बीजेपी के अमृत रॉय आगे
हावड़ा से बीजेपी के डॉ रतिन चक्रवर्ती आगे
श्रीरामपुर से बीजेपी के कबीरशंकर बोस आगे
हुगली से बीजेपी के लॉकेट चटर्जी आगे

ये ख़बर लगातार अपडेट हो रही है…

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पश्चिम बंगाल में 24 हज़ार शिक्षकों की भर्ती में हुए खेल की पूरी कहानी