विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस को निराश किया है. झारखंड में कांग्रेस ने 16 सीटें भले जीतीं, लेकिन महाराष्ट्र में तो 101 सीटों पर चुनाव लड़ी कांग्रेस सिर्फ़ 16 सीटों पर ही सिमटकर रह गई. यानी पिछले चुनाव से 28 सीटें कम. हालांकि, महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत की बहुत चर्चा है. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार ने BJP के मौजूदा कैबिनेट मंत्री और विधायक के ख़िलाफ़ शानदारी जीत हासिल की. वहीं, नांदेड़ में कांग्रेस की जीत ने भी लोगों का ध्यान खींचा है.
चुनावों में कांग्रेस का हाल वैसे तो बहुत बुरा रहा, लेकिन ये 2 जीतें पार्टी को सुकून देंगी!
Vijaypur bypoll और Nanded bypoll results में कांग्रेस को जीत मिली है. विजयपुर में कांग्रेस उम्मीदवार ने कैबिनेट मंत्री को हराया है.
विजयपुर उपचुनाव से कांग्रेस के उम्मीदवार थे मुकेश मल्होत्रा, जो अब वहां से विधायक हैं. वहीं, राम निवास रावत BJP से इस सीट पर चुनाव लड़ रहे थे. राम निवास 6 बार के विधायक हैं. पहले वो कांग्रेस में थे. लेकिन अप्रैल 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले वो BJP में चले गए. ऐसे में दल-बदल कानून की वजह से यहां उपचुनाव हुए. इधर, जब वो BJP में गए, तो मध्य प्रदेश सरकार में उन्हें वन मंत्रालय सौंपा गया.
लेकिन अब, वो 7,364 मतों के अंतर से चुनाव हार चुके हैं. 16 राउंड की गिनती में वो आगे रहे थे, लेकिन आख़िर में बड़ा उलटफेर हुआ. बताया जाता है कि राम निवास ने कांग्रेस इसलिए छोड़ी थी, क्योंकि कांग्रेस ने सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू) को मुरैना लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. जिससे वो नाराज हो गए. उनके कांग्रेस छोड़ने को मध्य प्रदेश कांग्रेस में गुजबाजी का कारण बताया गया था.
कांग्रेस ने नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी जीत दर्ज की. अगस्त में कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण का निधन हो गया. ऐसे में नांदेड़ में लोकसभा उपचुनाव हुआ था. यहां से कांग्रेस के रवींद्र चव्हाण ने BJP के संतूकराव हंबार्डे को 1,457 वोटों से हरा दिया है. रवींद्र चव्हाण, पूर्व सांसद वसंतराव चव्हाण के ही बेटे हैं. वहीं, नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र की सभी 6 विधानसभा सीटें कांग्रेस हार गई.
बताते चलें, महा विकास अघाड़ी गठबंधन - कांग्रेस, NCP(शरद पवार) और शिवसेना(उद्धव ठाकरे) वाली- को महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. तीनों को मिलाकर 49 सीटें मिली हैं. वहीं, BJP, शिवसेना(एकनाथ शिंदे) और NCP(अजित पवार) वाली महायुति गठबंधन ने 233 सीटें जीती हैं. राज्य में 288 विधानसभा सीटें हैं. यानी बहुमत का आंकड़ा 145. जो महायुति गठबंधन के आसानी से सरकार बनाने के संकेत देते हैं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: महाराष्ट्र में शिंदे या फडणवीस? झारखंड में हेमंत सोरेन की वापसी कैसे?