उत्तराखण्ड की पांच लोकसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. उत्तराखण्ड की लोकसभा सीटों पर केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेता मुकाबले में थे.
Uttrakhand Lok Sabha Election Results 2024: उत्तराखंड में पिछले दो लोक सभा चुनावों में पूरी पांच सीटें जीतने वाली BJP, क्या इस बार हैट्रिक मार पाई?
Uttrakhand Election Results 2024: उत्तराखंड (Uttarakhand) की पांच सीटों पर पिछले तीन लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections results) में रोचक रुझान रहे हैं. कभी पांच की पांच सीटें Congress के खेमे में आईं. तो कभी पांचों पर BJP ने बाजी मारी. इस बार के चुनाव में क्या जनता ने पैटर्न दोहराया या फिर...

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, टिहरी गढ़वाल में भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह, गढ़वाल में अनिल बलूनी, अल्मोड़ा सीट पर अजय टम्टा और हरिद्वार में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जीत दर्ज की है. वहीं नैनीताल-उधमसिंह सीट से अजय भट्ट कुल 772,671 वोट पाकर 334,548 वोटों के अंतर से जीत गए हैं.
चुनाव क्षेत्र | कौन जीता | दूसरे नंबर पर कौन | |||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
NDA | I.N.D.I.A. | ||||||||
1 | टिहरी गढ़वाल | BJP | माला राज्य लक्ष्मी शाह | INC | जोत सिंह गुनसोला | ||||
2 | गढ़वाल | BJP | अनिल बलूनी | INC | गणेश गोदियाल | ||||
3 | अल्मोड़ा (SC) | BJP | अजय टम्टा | INC | प्रदीप टम्टा | ||||
4 | नैनीताल-उधमसिंह | BJP | अजय भट्ट | INC | प्रकाश जोशी | ||||
5 | हरिद्वार | BJP | त्रिवेंद्र सिंह रावत | INC | वीरेंद्र रावत |
लोकसभा चुनाव 2019 में यहां BJP ने पांचों सीटों पर अपना दबदबा दिखाया था. इसके पिछले चुनावों में भी यही परिणाम था. लेकिन साल 2009 के लोकसभा चुनावों में बाजी कांग्रेस ने मारी थी.
यहां नैनीताल-उधमसिंह नगर (Nainital-Udhamsingh Nagar), हरिद्वार (Haridwar), टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal), गढ़वाल (Garhwal) और अल्मोड़ा (Almora) की लोक सभा सीटों पर BJP, कांग्रेस और BSP समेत कई पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में थे. नतीजे आने के बाद पांचों सीटों पर BJP ने जीत दर्ज की है.
कौन थे आमने सामने?1. यहां की अल्मोड़ा सीट से BJP ने अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया था. वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रदीप टम्टा मैदान में थे.
2. हरिद्वार की सीट से उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तो कांग्रेस के वीरेंद्र रावत मैदान में थे. वहीं BSP ने जमील अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया था.
3. गढ़वाल में भाजपा से अनिल बलूनी, तो कांग्रेस से गणेश गोदियाल उम्मीदवार थे.
4. नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर भाजपा के अजय भट्ट और कांग्रेस के प्रकाश जोशी आमने-सामने थे. वहीं बसपा के अख्तर अली माहिगीर भी इस मुकाबले में थे.
5. टिहरी गढ़वाल में बसपा के नीम चंद छुरियाल, भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस उम्मीदवार जोत सिंह गुंतसोला आमने-सामने थे.
मुद्दे: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जंगलों में लग रही आग और गांवों से हो रहा पलायन, कुछ लोगों के बीच तो ये मुद्दे थे. लेकिन पार्टियों की चर्चाओं में ज्यादातर ये मुद्दे नजर नहीं आए. ये भी कहा जा रहा है कि जो मुद्दे राष्ट्रीय राजनीति में देखने मिले वैसे ही कुछ मुद्दों पर यहां भी वोटिंग हुई.
ये भी पढ़ें: स्थानीय पत्रकार ने उत्तराखंड की राजनीति का पूरा गणित समझा दिया
पिछले चुनावों में क्या नतीजे थे?2019 लोकसभा चुनावों में नतीजे भाजपा के हक में थे. पांचों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज करवाई थी. इन सीटों में उम्मीदवारों की जीत का अंतर भी काफी रहा. जहां दो सीटों पर 2 लाख से ज्यादा का अंतर देखा गया था. तो वहीं बाकी की तीन सीटों में ये आंकड़ा 3 लाख से भी ज्यादा वोटों का रहा था.
इसके पहले 2014 लोकसभा चुनावों में भी नतीजे ऐसे ही थे. तब भी पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने ‘क्लीन स्वीप’ किया था. इन चुनावों में भी कुछ सीटों में जीत का अंतर काफी था.
वीडियो: Election 2024: स्थानीय पत्रकार ने उत्तराखंड की राजनीति का पूरा गणित समझा दिया