20 नवंबर को जब उत्तर प्रदेश में उपचुनाव हुए, तो कई जगहों से हिंसा की ख़बरें आईं. इस दौरान, एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुआ, जिसमें एक पुलिस अफ़सर दो महिलाओं पर बंदूक ताने हुए दिखे. बताया गया कि महिलाएं स्थानीय वोटर्स थीं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी वीडियो शेयर किया और इन अफसरों पर कार्रवाई की मांग की. लेकिन इस बीच, अब एक संगठन ने इन पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने की घोषणा की है. वहीं, सपा की तरफ़ से महिला को सम्मानित करने की घोषणा की गई है.
UP By-Election: जिस पुलिस अधिकारी ने महिला पर तानी थी पिस्टल, अब उसका 'सम्मान' होगा!
UP by-election के लिए वोटिंग के दौरान ये वीडियो सामने आया था. इस शेयर करते हुए SP प्रमुख Akhilesh Yadav ने पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की थी. अब पुलिस अधिकारी को संगठन की तरफ़ से सम्मानित किया जाएगा.
बताया गया कि महिलाओं पर पिस्टल तानने वाले थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा थे. अब ‘ब्रह्मा समर्पित ब्राह्मण महासभा’ ने राजीव शर्मा को सम्मानित करने का एलान किया है. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, संगठन का कहना है कि राजीव ने 'उग्र भीड़ को रोकने' की कोशिश की और अगर ऐसा ना होता, तो बड़ी घटना हो सकती थी. ऐसे में संगठन मुज़फ़्फ़रनगर SSP और थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा को सम्मानित करेगी.
SP महिला को सम्मानित करेगीवहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उस महिला को सम्मानित करेंगे, जो रिवॉल्वर ताने पुलिस इंस्पेक्टर के सामने खड़ी हुई थी. महिला को इंस्पेक्टर ने यूपी उपचुनाव में वोट न डालने की कथित तौर पर धमकी दी थी. टेलीग्राफ की ख़बर के मुताबिक़, महिला का नाम तोहिदा बेगम(50) है. वो मुज़फ़्फ़रनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ककरौली की रहने वाली है. सपा उनकी ‘निडरता’ के लिए उन्हें सम्मानित करेगी.
ये भी पढ़ें - उपचुनाव के बीच मुजफ्फरनगर में महिला पर पुलिस ने क्यों तानी बंदूक? अखिलेश के पोस्ट पर DM का जवाब
SSP ने क्या सफाई दी?बताते चलें, वीडियो पर SSP की भी सफाई आई. उन्होंने कहा कि वीडियो को 'साज़िश' के तहत वायरल किया गया और वीडियो अधूरा है. SSP के मुताबिक़, सच्चाई बताई गई कि झड़प की ख़बर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची थी. जहां रोड जाम करने की कोशिश के बारे में पता चला था और पुलिस पर पथराव करने की भी जानकारी सामने आई थी. उनका कहना है क जब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करने की कोशिश की, तो कथित उपद्रवी मौक़े से भागे और महिलाओं को आगे कर दिया गया.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: यूपी उपचुनाव में बवाल, भड़के अखिलेश यादव! मुसलमानों को वोट देने से रोका?