बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के टिकट पर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले चर्चा थी कि उन्हें बिहार के बेगुसराय (Begusarai) से टिकट दिया जाएगा. कांग्रेस के सूत्र ये भी दावा कर रहे थे कि इसके लिए तेजस्वी यादव से भी बात हो गई है. लल्लनटॉप से खास बातचीत में तेजस्वी ने इस पर कहा,
कन्हैया कुमार को बेगूसराय से टिकट क्यों नहीं मिला? तेजस्वी यादव का जवाब सुन लीजिए
Kanhaiya Kumar के Begusarai से टिकट नहीं मिलने पर Tejashwi Yadav ने जवाब दिया है. इससे पहले दावा किया जा रहा था कि Congress ने कन्हैया के टिकट के लिए तेजस्वी से बात की थी.

"अच्छी बात है कि कन्हैया चुनाव लड़ रहे हैं. लड़ना भी चाहिए. युवा (चुनाव में) आ रहे हैं तो आना चाहिए. जब 2019 में हमने चुनाव (लोकसभा) लड़ा था. तो CPI लेफ्ट से हमारा गठबंधन नहीं था. 2020 के बाद लेफ्ट से हमारा गठबंधन हुआ. और CPI के लिए जो बेस्ट सीट है वो बेगुसराय ही है. जहां वो सबसे मजबूत हैं. तो हम लोगों ने वो सीट उनको दिया."
ये भी पढ़ें: CPI छोड़ने, स्वाति मालीवाल और अरविंद केजरीवाल पर लल्लनटॉप से क्या बोले कन्हैया कुमार?
कांग्रेस से क्या बात हुई? इसपर तेजस्वी यादव ने कहा,
"कांग्रेस से स्पेशली कन्हैया कुमार के बारे में कोई बात नहीं हुई. कभी कोई जिक्र नहीं हुआ. राहुल गांधी की यात्रा में कन्हैया मिले भी थे. और भी कई जगह INDIA गठबंधन की मीटिंग में मुलाकात हुई है. उन्होंने भी कभी नहीं कहा."
तेजस्वी यादव से पूछा गया कि उनके और कन्हैया के बीच एक असहजता दिखती है. इसपर उन्होंने जवाब दिया,
“मीडिया को व्यू के लिए कुछ-न-कुछ चाहिए होता है तो चलाते हैं. छोटी-छोटी चीजों पर हम ध्यान नहीं देते.”
2019 के चुनाव में कन्हैया बेगुसराय से CPI के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे. उनका सामना BJP के गिरिराज सिंह से हुआ था. भाजपा को हराने के लिए लेफ्ट के दलों ने RJD से अनुरोध किया था कि वो इस सीट पर अपना उम्मीदवार ना उतारें. लेकिन RJD ने तनवीर हसन को टिकट दे दिया. कन्हैया चुनाव हार गए. इस बार बेगूसराय से CPI ने अवधेश राय को टिकट दिया है और BJP ने फिर से गिरिराज सिंह को चुनावी मुकाबले में उतारा है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीट पर कन्हैया कुमार का मुकाबला भाजपा के मनोज तिवारी से है.
वीडियो: 'हमारी MY-BAAP पार्टी है'...पीएम मोदी का नाम लेकर क्या बोले तेजस्वी यादव?