The Lallantop

बिहार के ये दो चुनाव नतीजे RJD के लिए खतरे की घंटी क्यों हैं?

INDIA गठबंधन में RJD 26 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसमें से उसने 2 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे. इनमें एक सीट अररिया की और दूसरी मधुबनी की थी. अररिया से शाहनवाज आलम और मधुबनी से अली अशरफ फातमी मैदान में थे. RJD का इन्हें मौका देने का फैसला कितना सही निकला?

post-main-image
आरजेडी ने इस बार केवल 2 उम्मीदवार ही मुस्लिम उतारे थे | फाइल फोटो: आजतक

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सबके सामने हैं. 2019 में 40 में से 39 सीटों पर जीतने वाला NDA गठबंधन इस बार 30 सीटों पर आ गया. उसे पिछली बार के मुकाबले 9 सीटों का नुकसान हुआ. वहीं, INDIA गठबंधन 1 सीट से बढ़कर 9 सीटों पर आ गया. उसे 8 सीटों का फायदा हुआ, लेकिन इससे भी ज्यादा खास रहा RJD राजद का कमबैक करना. 4 सीटें RJD जीती. INDIA गठबंधन में भाकपा माले को 2 सीटों पर और कांग्रेस को 3 सीटों पर जीत मिली.

INDIA गठबंधन में RJD 23 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसमें से उसने 2 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे. इनमें एक सीट अररिया की और दूसरी मधुबनी की थी. अररिया से शाहनवाज आलम और मधुबनी से अली अशरफ फातमी मैदान में थे. आइये जानते हैं कि RJD का इन्हें मौका देने का फैसला कितना सही निकला?

अररिया लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह, शाहनवाज आलम के सामने थे. कड़ा मुकाबला माना जा रहा था. इसकी वजह भी थी. ऐसा कहा जा रहा था कि अररिया में वोटिंग प्रतिशत का कम होना, वोट काटने वाले कैंडिडेट होना और यादव वोट बैंक में सेंधमारी BJP के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. हालांकि इसका कोई ज्यादा असर BJP पर नहीं पड़ा. नतीजे आए तो प्रदीप ने 20,094 वोट से जीत हासिल की. उनको 6,00,146 वोट मिले. वहीं, शाहनवाज आलम को 5,80,052 वोट मिले.

बता दें कि अररिया संसदीय क्षेत्र में 7 मई को वोटिंग हुई थी, जिसमें कुल 61.93 प्रतिशत वोट पड़े थे.

ये भी पढ़ें:- PM मोदी वाराणसी से जीते, अजय राय ऐसी टक्कर देंगे, किसने सोचा होगा!

अररिया की तरह मधुबनी लोकसभा से भी भाजपा जीती. और काफी ज्यादा अंतर से. यहां से BJP के अशोक यादव 1,51,945 वोट से चुनाव में विजयी रहे. अशोक यादव को 5,53,428 वोट मिले, जबकि राजद से अली अशरफ फातमी को 4,01,483 वोट मिले.

इस लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ. मधुबनी में करीब 53 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. उस दिन बिहार की कुल पांच सीटों पर मतदान हुए थे, जिसमें मधुबनी में सबसे कम मत पड़े.

वीडियो: Nagina Loksabha Results: भीम आर्मी के चंद्रशेखर, नगीना से BJP प्रत्याशी को भारी अंतर से हराया