The Lallantop

लोकसभा चुनाव क्यों नहीं लड़ रहीं? प्रियंका गांधी का जवाब आया है

Rahul Gandhi केरल के वायनाड के अलावा कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन Priyanka Gandhi किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ रही हैं. इसके पीछे पार्टी की रणनीति क्या है?

post-main-image
प्रियंका गांधी का कहना है कि उनके चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा मिलेगा (फोटो- इंडिया टुडे)

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी साफ की है. इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर वो और राहुल गांधी दोनों एकसाथ चुनाव लड़ते हैं, तो ठीक से प्रचार करने का मौका नहीं मिल पाता. दरअसल, इस बार केरल के वायनाड के अलावा राहुल गांधी कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन प्रियंका किसी भी सीट से चुनाव लड़ने के बजाय चुनाव प्रचार पर फोकस कर रहीं हैं. उन्होंने कहा

मैं पिछले 15 दिनों से रायबरेली में हूं. अमेठी, रायबरेली से हमारा पुराना पारिवारिक रिश्ता रहा है. यहां लोग उम्मीद करते हैं कि हम आएंगे उनके बीच. गांव- गांव जाकर बातचीत करेंगे. तो यहां रिमोट कंट्रोल से चुनाव लड़ाया नहीं जा सकता. अगर हम दोनों लड़ते तो दोनों को 15-15 दिन अपने क्षेत्र में रहना पड़ता. हम दोनों देशभर में प्रचार कर रहे थे. इसलिए हमने सोचा कि एक प्रचार करते रहे वरना पूरा फेज ही निकल जाता.

प्रियंका से आगे पूछा गया कि वो चुनाव लड़ना चाहती हैं या नहीं? इस पर उन्होंने कहा,

मैं प्रत्याशी बनना चाहती हूं या नहीं ये मैंने सोचा ही नहीं. मैं काम करती रहूंगी. मैंने काम किया है, करती रहूंगी. पार्टी के लोग चाहेंगे तो चुनाव लड़ूंगी. इसको इतनी बड़ी बात क्यों बनाया जा रहा है.

‘प्रियंका गांधी हार के डर से चुनाव नहीं लड़ रही हैं.’ बीजेपी के इस आरोप पर उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस बीजेपी की रणनीति पर नहीं चल रही है. अगर वो और राहुल दोनों एक जगह बैठ जाएं और देश भर में कोई प्रचार नहीं करें तो इससे बीजेपी को फायदा होगा. कांग्रेस को नहीं.’

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई, फिर भी क्यों नहीं मिला टिकट?

अमेठी, रायबरेली कांग्रेस के लिए अहम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी ने राहुल गांधी पर उनकी पुरानी सीट अमेठी से भागने का आरोप लगाया था. इस सवाल पर प्रियंका ने पूछा कि पीएम मोदी गुजरात से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे? क्या वो डर गए? भाग गए क्या? प्रियंका ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अमेठी छोड़ी नहीं है. अमेठी से किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. 40 साल उन्होंने सेवा की है. गांव-गांव जानते हैं.  कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है. कांग्रेस अमेठी और रायबरेली को छोड़ ही नहीं सकती. दोनों जगहों से पार्टी का अलग ही रिश्ता है.

वीडियो: नेता नगरी: अमित शाह का फोन, राहुल गांधी की शर्त, प्रियंका का अमेठी प्लान खुल गया!