राजकोट लोकसभा सीट (Rajkot Loksabha Election Result) से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी परषोत्तम रुपाला (Parshottam Rupala) ने जीत दर्ज कर ली है. चुनाव आयोग (ECI) के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, परषोत्तम रुपाला को कुल 8,57,984 वोट मिले हैं. कांग्रेस के परेश धनानी (Paresh Dhanani) 3,73,724 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. राजकोट लोकसभा सीट पर तीसरे चरण यानी 07 मई को मतदान हुआ था.
Rajkot Lok Sabha Election Results : राजकोट से परषोत्तम रुपाला जीते, 22 साल पुरानी हार का बदला पूरा!
Parshottam Rupala Rajkot Lok Seat Results: राजकोट लोकसभा सीट पर बीजेपी के परषोत्तम रुपाला ने 4,84,260 वोटों से चुनाव जीत लिया है.
.webp?width=360)
परषोत्तम रुपाला मौजूदा सरकार में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री हैं. वो राज्यसभा के सदस्य हैं. रुपाला एक कड़वा पटेल हैं जो पाटीदारों की एक उपजाति है. कुछ दिन पहले उन्होंने क्षत्रिय समाज से जुड़ा एक विवादित बयान दिया था. उनके बयान से नाराज़ क्षत्रिय समाज ने कई विरोध-प्रदर्शन भी किए थे. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली थी. परषोत्तम रुपाला साल 1991 में अमरेली विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद 1995 और 1998 में भी वो इसी सीट से विधायक रहे. हालांकि साल 2002 में उनका विजय रथ कांग्रेस के परेश धनानी ने रोक दिया.
परेश धनानी गुजरात कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं. साल 2002 में परषोत्तम रुपाला को हराकर वो चर्चाओं में आए थे. इसके बाद से कांग्रेस में उनका पद लगातार बढ़ता गया. परेश धनानी, रुपाला के ही गृह ज़िले अमरेली के रहने वाले हैं. हाल ही में जब रुपाला ने क्षत्रिय समाज के खिलाफ एक टिप्पणी की, तब परेश धनानी ने कहा था कि कि अगर भाजपा उम्मीदवार नहीं बदलेगी तो वो खुद को चुनाव से दूर रखने का निर्णय बदलेंगे और खुद रुपाला के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. बाद में कांग्रेस ने धनानी को उम्मीदवार घोषित कर दिया.
पिछले लोकसभा चुनाव में राजकोट से बीजेपी के मोहन कुंडरिया (Kundaria Mohanbhai Kalyanjibhai) ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 7,58,645 वोट मिले थे. ये कुल वोटों का 63.47 फीसदी था. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ललित कगथरा (Kagathara Lalitbhai) रहे थे. उन्हें 3,90,238 वोट मिले थे. दिलचस्प बात है कि तीसरे नंबर पर किसी प्रत्याशी की बजाय NOTA यानी None Of The Above था. NOTA को 18,318 वोट मिले थे.
2014 के चुनाव में क्या हुआ था?
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के मोहन कुंडरिया ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने 6,21,524 वोट पाए थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के कुंवरजी मोहनभाई बावलिया (Kunvarjibhai Mohanbhai Bavaliya) रहे थे. उन्हें 3,75,096 वोट हासिल हुए थे. 18,249 वोट के साथ NOTA तीसरे नंबर पर था.
क्या हैं राजकोट लोकसभा सीट के समीकरण?गुजरात की राजकोट लोकसभा सीट की गिनती हाई-प्रोफाइल सीटों में होती है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद मोहनभाई कुंडारिया का टिकट काटकर परषोत्तम रुपाला को दिया है. लोकसभा चुनावों के ऐलान से पहले तक गुजरात की 26 सीटों पर मुकाबला एकतरफा माना जा रहा था. लेकिन, रुपाला के एक बयान ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया.
राजकोट लोकसभा के अंतर्गत तनकारा, राजकोट पश्चिम, जसदण, वांकानेर, राजकोट दक्षिण, राजकोट पूर्व और राजकोट ग्रामीण विधानसभा सीटें है. इन सातों पर बीजेपी का कब्ज़ा है. राजकोट लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या तकरीबन 23 लाख है. इनमें सबसे अधिक 5.8 लाख मतदाता रुपाला के पाटीदार समाज से हैं. वहीं राजपूतों की संख्या सिर्फ 1.5 लाख है. राजकोट सीट पर 3.5 लाख कोली, 2.8 लाख मालधारी और 1.8 लाख दलित मतदाता हैं.
वीडियो: नेता नगरी: एग्जिट पोल में BJP की बंपर जीत, सौरभ द्विवेदी और राजदीप सरदेसाई क्या बोले?