The Lallantop

Rajasthan Election 2023 Exit Poll: राजस्थान में गहलोत की वापसी या पलट जाएगा मामला?

Rajasthan Election 2023 Exit Poll के मुताबिक़, राज्य में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है.

post-main-image
अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे (फाइल फोटो: आजतक)

राजस्थान विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजे सामने आ गए हैं. कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया (India Today-Axis My India Exit Poll) के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 86 से 106 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी 80 से 100 सीटें हासिल कर सकती है. राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं. लेकिन चुनाव 199 सीटों पर हुआ है. यहां बहुमत हासिल करने के लिए 101 सीटों की दरकार रहती है. एग्जिट पोल के नतीजों से साफ है कि मतगणना से पहले किसी भी पार्टी की जीत का दावा नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें- नरेश अरोड़ा: राजस्थान में कांग्रेस जीती तो अशोक गहलोत के साथ इस शख्स का भी कद और बढ़ जाएगा

किसको कितनी सीटें?

BJP: 80-100
कांग्रेस: 86-106
अन्य: 09-18

ये अनुमान इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल का है. 30 नवंबर की शाम दूसरे मीडिया हाउस के एग्जिट पोल के नतीजे भी जारी किए गए हैं.

दूसरे एग्जिट पोल के नतीजे

ABP न्यूज- C वोटर का एग्जिट पोल

BJP: 94-114 सीटें
कांग्रेस: 71-91 सीटें
अन्य: 0

दैनिक भास्कर का एग्जिट पोल

BJP: 98-105 सीटें
कांग्रेस: 85-95 सीटें
अन्य: 1-2 सीटें

इंडिया टीवी- CNX का एग्जिट पोल

BJP: 80-90 सीटें
कांग्रेस: 94-104 सीटें
अन्य: 0

Jist-TIF-NAI Exit Poll का एग्जिट पोल

BJP: 102-120 सीटें
कांग्रेस: 61-79 सीटें
RLP: 2-4 सीटें
BSP: 1-4 सीटें
निर्दलीय: 12-16 सीटें
अन्य: 2-3 सीटें

हड़ौती क्षेत्र में कौन आगे?

राजस्थान के हड़ौती क्षेत्र में 17 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक यहां BJP को 11 तो कांग्रेस को 6 सीटें मिल सकती हैं. यहां बीजेपी को 47 फीसदी वोट मिल सकते हैं, तो कांग्रेस को 44 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

शेखावटी क्षेत्र का क्या हाल?

राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र में 21 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक यहां कांग्रेस को 12 सीटें तो बीजेपी को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. शेखावटी में चुरू, झुंझुनू और सीकर शामिल है. पिछले चुनावों में यहां बीजेपी को 4 सीटों मिली थी, जबकि कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं.

अहीरवाल इलाके में कांग्रेस आगे

अहीरवाल इलाके में  22 सीटों पर मतदान हुआ था. एग्जिट पोल के मुताबिक यहां BJP को 39 फीसदी वोट तो कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 10 और बीजेपी को 9 सीटें मिलने का अनुमान है. पिछली बार कांग्रेस के खाते में 12 और बीजेपी के खाते में 3 सीटें आई थीं.

मेवाड़ क्षेत्र में किसे मिल रही बढ़त?

राजस्थान के मेवाड़ (गोडवाड़) इलाके में कांग्रेस को 41 फीसदी तो बीजेपी को 40 फीसदी वोट मिल सकता है. यहां पिछले चुनाव में कांग्रेस को 37 फीसदी वोट शेयर मिला था, जबकि बीजेपी को 38 फीसदी वोट शेयर मिला था. एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 18 सीटें और बीजेपी को 20 सीटें मिल सकती हैं. पिछली बार यहां कांग्रेस को 20 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी को 16 सीटें मिली थीं.

बारी-बारी बनती है सरकार

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2018 में कांग्रेस 100 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. बहुमत से एक सीट पीछे रह गई थी और बाद में बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई. बीजेपी ने 73 सीटें जीतीं, जो पिछले चुनाव की तुलना में बहुत कम है. 2013 में भाजपा ने 163 सीटों का पूर्ण बहुमत जीता था.

ये भी पढ़ें - राजस्थान में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग क्यों पहुंची BJP?

राजस्थान में पिछले तीन दशकों से ये रवायत देखने को मिली है कि यहां हर चुनाव में सरकार बदल जाती है. सत्ता में एक पारी भाजपा ने खेली तो अगली पारी कांग्रेस की रही है. लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे देखने के बाद इस रवायत के बदलने का दावा करना मुश्किल है. आंकड़े साफ बता रहे हैं कि 3 दिसंबर का इंतजार कीजिए.