यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं. सियासी माहौल गरम है. ऐसे में 'दी लल्लनटॉप' के खास चुनावी शो ‘जमघट’ में पहुंचे राजा भैया. शो में हमारे संपादक सौरभ द्विवेदी ने राजा भैया से कई सवाल पूछे. इनमें जिया उल हक का मामला भी शामिल था. राजा भैया से पूछा गया,
जिया उल हक की हत्या कैसे हुई, राजा भैया ने क्या बताया?
इस हत्याकांड की दोबारा जांच को लेकर राजा भैया क्या बोले?

कुछ ही दिन पहले हाई कोर्ट ने CBI की DSP जिया उल हक मौत मामले में जो क्लोजर रिपोर्ट दाखिल हुई है, उसको स्वीकारने से इंकार कर दिया है. दोबारा जांच के लिए कहा है. इस पर आपका पक्ष क्या है?
जवाब-
पहले तो आपका ये सवाल पूछने के लिए दिल से शुक्रिया. विवाद के कारण प्रधान की हत्या हुई. हॉस्पिटल से प्रधान के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुलिस शव सीधे गांव ले आई. इधर गांव में आक्रोश बढ़ रहा था. फिर पुलिस को यादा आया कि पोस्टमार्टम होना है. तो शव को लेने पुलिस फिर गांव आई. आक्रोशित गांव वालों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. पुलिस पार्टी में CO समेत जो भी लोग थे वो भागे, लोगों ने CO पर हमला किया. CO को बंदूक की बट से मारा जो लोडिड थी. तो गोली चली और जो CO पर हमला कर रहा था (नन्हे यादव का भाई) उसके पेट में लगी. नन्हे का बेटा जो पीछे से आ रहा था, उसकी लाश और बंदूक देखी तो CO को गोली मार दी. ये घटना एक गली की है, जहां कम से कम 20 प्रत्यक्षदर्शी रहे होंगे. ये कोई सुनियोजित वारदात नहीं थी.
जिया उल हक हत्या मामले में अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर भी राजा भैया ने जवाब दिया. उन्होंने कहा,
CO जिया उल हक की हत्या की कोई भी FIR मेरे ऊपर नहीं है. जब ये घटना हुई तो विधानसभा चल रही थी. तब हमने सबसे पहले इस घटना की CBI जांच की मांग की थी. हम जानते थे कि सरकार में हम मंत्री हैं और अगर स्टेट की एजेंसी जांच करेगी तो पक्षपात के आरोप लगेंगे. 2013 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, जब की यह घटना है. अब CBI ने जांच की और अपनी रिपोर्ट रखी. अब कोई वजह से रिपोर्ट नहीं मंजूर की गई होगी. मैं पहले भी जांच के लिए तैयार था, आज भी हूं. बाकी जिन्होंने हत्या की थी वो आज जेल में हैं.