राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रायबरेली (Raebareli) लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. कांग्रेस (Congress) ने अमेठी (Amethi) से किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) को टिकट दिया है. इससे पहले अटकलें चली थीं कि अमेठी से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं. भाजपा ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) को टिकट दिया है तो वहीं अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) चुनावी मैदान में हैं.
राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया पर्चा, बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से मुकाबला
Lok Sabha Election 2024: नामांकन दाखिल करते समय Rahul Gandhi के साथ उनकी मां और रायबरेली की पूर्व सांसद Sonia Gandhi, Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge और पार्टी महासचिव Priyanka Gandhi भी मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें: नामांकन वापसी वाले दिन 307 का केस... इंदौर वाले मामले में कांग्रेस ने BJP पर क्या आरोप लगा दिए?
Rahul Gandhi आज करेंगे नामांकनकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 10:30 बजे रायबरेली पहुंचे थे. रायबरेली सीट पर नामांकन पर्चा भरने की आज यानी 3 मई को आखिरी तारीख थी. रायबरेली में उनका मुकाबला BJP के दिनेश प्रताप सिंह से होगा. दिनेश प्रताप सिंह UP सरकार में मंत्री और MLC हैं. उन्होंने 3 बार MLC का चुनाव जीता है. इससे पहले वो कांग्रेस में थें. अब तक रायबरेली में दिनेश प्रताप सिंह ने BJP के लिए सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी को टक्कर दी थी. उन्होंने सोनिया गांधी की जीत का अंतर बहुत कम कर दिया था. इस चुनाव में कांग्रेस नेता को लगभग 1.67 लाख वोटों से जीत मिली थी. इससे पहले रायबरेली से उनकी जीत का अंतर हमेशा इससे अधिक रहा था.
अमेठी में BJP उम्मीदवार स्मृति ईरानी के सामने कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा (केएल शर्मा) को उतारा है. उनको गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. शर्मा लंबे समय से रायबरेली में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि का काम देख रहे थे. केएल शर्मा मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. सोनिया गांधी जब अमेठी में सक्रिय थीं तब भी केएल शर्मा उनके साथ थे. और जब वो अमेठी छोड़कर रायबरेली गईं तब भी केएल शर्मा उनके साथ रायबरेली गए और वहां का कामकाज संभाला.
वीडियो: 'राहुल गांधी के नेतृत्व में...' फेक वीडियो मामले में कांग्रेस पर भड़के अमित शाह