ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट (Puri Odisha Loksabha Election Results) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) जीत गए हैं. उन्होंने 1 लाख 4 हजार 709 वोटों के अंतर से Biju Janta Dal (BJD) के उम्मीदवार अरुप मोहन पटनायक (Arup Mohan Patnaik) को हरा दिया. संबित पात्रा को कुल 6 लाख 29 हजार 330 वोट मिले हैं.
Odisha Loksabha Election Results: पुरी से BJP प्रवक्ता संबित पात्रा हारे या जीते?
Puri Odisha Loksabha Election Result: पुरी लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं. ये सीटें हैं पुरी, पिपली, नयागढ़, ब्रह्मगिरी, चिल्का, सत्याबदी और रानपुर सीट.

संबित पात्रा टीवी मीडिया में BJP का एक प्रमुख चेहरा रहे हैं. पिछले महीने चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने भगवान जगन्नाथ को ‘PM मोदी का भक्त’ बता दिया था. मामले को लेकर खूब बवाल हुआ. उनके माफी मांगने के बावजूद भी विवाद थमा नहीं.
दूसरी तरफ BJD के अरूप पटनायक मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर हैं. वो पुरी संसदीय क्षेत्र के देलांग के मूल निवासी भी हैं और लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में उन्होंने भुवनेश्वर सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए. 2018 में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें BJD में शामिल किया.
कांग्रेस ने पहले पुरी सीट से सुचारिता मोहंती को उतारा था. हालांकि बाद में सुचारिता ने टिकट लौटा दिया. दावा किया कि चुनाव कैंपेन के लिए उन्हें पार्टी से फंड नहीं मिला.
बता दें, ओडिशा में BJD 11 साल तक BJP के साथ गठबंधन में थी. 2009 में सीट बंटवारे की चर्चा विफल होने के चलते BJD ने BJP के नेतृत्व वाले NDA को छोड़ दिया था. 2019 में BJP ने ओडिशा में 8 लोकसभा सीटें जीती थीं. वहीं BJD ने 12 लोकसभा सीटों पर कब्जा किया था.
पिछले चुनावों में क्या हुआ?2019 लोकसभा चुनाव में BJD के पिनाकी मिश्र ने 5 लाख 38 हजार 321 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. उन्होंने BJP के संबित पात्रा को करीब 11 हजार वोटों के अंतर से हराया था. तीसरे नंबर पर 44 हजार 734 वोटों के साथ कांग्रेस के सत्य प्रकाश नायक रहे.
उससे पहले 2014 में BJD के पिनाकी मिश्र जीते थे. उन्हें 5 लाख 23 हजार 161 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर 2 लाख 59 हजार 800 वोटों के साथ कांग्रेस की सुचरिता मोहंती रही. तीसरे नंबर पर BJP के अशोक साहू थे. पुरी में BJP कभी नहीं जीती है.
ये भी पढ़ें- ओडिशा में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी BJP, BJD से गठबंधन क्यों नहीं बना?
पुरी लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं. ये सीटें हैं पुरी, पिपली, नयागढ़, ब्रह्मगिरी, चिल्का, सत्याबदी और रानपुर सीट. क्षेत्र में अनुसूचित जाति के लोगों की आबादी 15.54 फीसदी और अनुसूचित जनजाति का हिस्सा 1.47 फीसदी है. इस सीट पर कांग्रेस और BJD का प्रभुत्व रहा है.
वीडियो: लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: ओडिशा के पुरी में मिले शमशान घाट में काम करने वाले लोगों की बात सुननी चाहिए!