The Lallantop

Exit Poll: ओडिशा विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक को भारी नुकसान, BJP-BJD में कांटे की टक्कर

Odisha Assembly Election 2024: ओडिशा में बीजेडी दोबारा सरकार बना पाएगी?

post-main-image
ओडिशा में BJD को भारी नुकसान, BJP को तगड़ा फायदा.(तस्वीर-PTI)

ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा (Odisha Assembly Elections 2024) चुनाव एक साथ, चार चरणों में, 13 मई से 1 जून तक हुए थे. ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून, 2024 को जारी किए जाएंगे. मगर उससे पहले ओडिशा विधानसभा 2024 के एग्जिट पोल के आंकड़े आ गए हैं (Exit Poll  Election 2024). इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक़ ओडिशा की 147 सीटों में से बीजेपी को 62 से 80 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि सत्ताधारी बीजू जनता दल को भी 62 से 80 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 5 से 8 सीटें आने का अनुमान है.

एग्जिट पोल के मुताबिक़ दोनों ही पार्टी के बीच कांटे की टक्कर नज़र आ रही है. BJP और BJD में से कोई भी पार्टी सरकार बना सकती है. अगर एग्जिट पोल के अनुमान सही साबित होते हैं तो ये पहला मौका होगा जब ओडिशा में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हो पाएगी. एग्जिट पोल के मुताबिक़ बीजेडी को 42 सीटों का नुकसान हुआ है. जबकि बीजेपी को 48 सीटों का फायदा नज़र आ रहा है.

अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 41%, BJD को 42%, कांग्रेस को 12% और अन्य को 4% वोट मिलने का अनुमान है. बीजेपी के वोट शेयर में 10% का इजाफा देखने को मिला है. BJD के वोट शेयर में 3% की गिरावट, कांग्रेस के वोट शेयर में 4% की गिरावट जबकि अन्य के वोट शेयर में भी 3% की गिरावट देखने को मिली है.  

2019 के विधानसभा चुनावों में BJD को 112 सीटें मिली थीं. जबकि बीजेपी को 23 सीटें, कांग्रेस को 9, सीपीआई एम को 1 और 1 सीट निर्दलीय के खाते में गई थी. इस चुनाव में BJD को करीब 45% वोट मिले थे. जबकि बीजेपी को करीब 33% वोट मिले थे. कांग्रेस के खाते में 16% वोट और अन्य को 6% वोट मिले थे.

2024 के विधानसभा चुनावों में बीजेडी की तरफ से नवीन पटनायक एक बार चुनावी मैदान में थे तो दूसरी तरफ भाजपा ने बिना किसी क्षेत्रीय चेहरे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के भरोसे यह चुनाव लड़ा. ओडिशा विधानसभा की 147 सीट और लोकसभा की 21 सीटों के लिए 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में मतदान हुआ और नतीजे 4 जून को आएंगे.

ये भी पढ़ें- Delhi Exit Poll 2024: क्या इस बार क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगी BJP? मनोज तिवारी का क्या होगा?

लोकसभा चुनाव की बात करें तो इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल का अनुमान है कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 18-20 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेडी को 2 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया अलायंस को 0-1 सीट मिल सकती है.  

वीडियो: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर क्या बोले काराकाट के लोग?