नसीम सोलंकी. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सपा की कैंडिडेट हैं. इनके शिव मंदिर जाने पर मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बयान आया है. मुफ्ती शहाबुद्दीन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा है कि नसीम सोलंकी का शिव मंदिर जाना इस्लामी मान्यताओं के विपरीत है. उनका कहना है कि इस्लाम में मूर्ति पूजा हराम है. इसीलिए जिस भी महिला ने ये किया है, उन्हें तौबा करना चाहिए. यानी माफी मांगनी चाहिए और दोबारा कलमा पढ़ना चाहिए.
'माफी के साथ कलमा पढ़ें...' सपा कैंडिडेट नसीम सोलंकी के मंदिर जाने के खिलाफ फतवा जारी
Naseem Solanki के शिव मंदिर जाने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, 'उन्हें माफी मांगनी चाहिए और दोबारा कलमा पढ़ना चाहिए.'
मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वो कहते दिख रहे हैं-
शरीयत के मुताबिक़ पूजने लायक सिर्फ़ ख़ुदा है. इस्लाम में मूर्ति पूजा हराम है. कोई भी शख्स अपनी मर्जी यानी जानबूझकर ऐसा करता है, तो उस पर सख़्त हुक्म है. अगर वो अनजाने में ऐसा करता है या किसी दबाव में करता है, तो उस पर तौबा (माफ़ी) का हुक्म है. उसे तौबा के साथ कलमा पढ़ना चाहिए.
वहीं, नसीम सोलंकी के शिव मंदिर जाने पर कानपुर के गोविन्द नगर से BJP विधायक सुरेंद्र मैथानी का भी बयान आया है. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, उन्होंने कहा कि ये समाजवादी लोग हैं, जिन्होंने कार सेवकों पर गोलियां चलाई थीं. इनका मंदिर जाना और जलाभिषेक करना मात्र ढोंग है. जनता सब कुछ जानती है, सीसामऊ में BJP ही जीतेगी.
बताते चलें कि 31 अक्तूबर को दिवाली के दिन नसीम सोलंकी बनखंडेश्वर मंदिर पहुंची थीं. उन्होंने शिवलिंग के पास दीपक जलाया और शिवलिंग की पूजा-अर्चना की थी. इस दौरान उनके तमाम समर्थक भी मौजूद रहे. वनखंडेश्वर मंदिर भी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां मुस्लिम आबादी के साथ हिंदुओं की आबादी भी है. ऐसे में बताया जाता है कि उम्मीदवार दोनों कम्युनिटी के वोटर्स को साधने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के चलते नसीम मंदिर पहुंची थीं.
ये भी पढ़ें - फतवा, फतवा... आखिर ये फतवा क्या है?
नसीम सोलंकी सीसामऊ से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं. इरफान के जेल जाने के बाद ये सीट खाली हुई. जिस पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. वहीं, 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा. सीमामऊ समेत उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.
वीडियो: उपचुनाव से पहले UP क्यों पहुंचे Mohan Bhagwat?