केरल (Kerala) के सत्तारूढ़ गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने BJP पर NDA के मुस्लिम उम्मीदवार को दरकिनार करने का आरोप लगाया है. LDF ने कहा है कि मलप्पुरम से भाजपा उम्मीदवार अब्दुल सलाम (Abdul Salam) को PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के रोड शो में नहीं बुलाया गया. सलाम लोकसभा चुनाव 2024 के लिए केरल में NDA के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हैं. PM मोदी का यह रोड शो 19 मार्च को हुआ.
PM मोदी के रोड शो में नहीं दिखा NDA का मुस्लिम उम्मीदवार, विपक्ष ने क्या आरोप लगा दिए?
Lok Sabha Election 2024 के लिए Kerala में NDA के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हैं- Abdul Salam. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में उनके ना दिखने पर सवाल उठ रहे हैं.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक PM मोदी के रोड शो के कुछ घंटों के बाद CPI(M) नेता ए के बालन ने कहा,
“ऐसी घोषणा की गई थी कि अब्दुल सलाम इस रोड शो का हिस्सा रहेंगे लेकिन बाद में उन्हें दरकिनार कर दिया गया.”
ये भी पढ़ें: BJP के लिए दक्षिण भारतीय राज्यों को जीतना कितना जरूरी? इन राज्यों में भाजपा के नंबर्स क्या कहते हैं?
बालन ने प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,
"ऐसा करने से एक गलत मेसेज गया कि कोई मुस्लिम मोदी के पास खड़ा नहीं हो सकता."
हालांकि, भाजपा उम्मीदवार अब्दुल सलाम ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. कहा है कि उनके साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ.
Abdul Salam ने क्या कहा?सलाम ने कहा कि उन्हें रोड शो में नहीं बुलाया गया था. उन्होंने कहा,
“मैंने सुना है कि कुछ कैंडिडेट रोड शो में हिस्सा लेने वाले थे. मुझे इसमें आमंत्रित नहीं किया गया था. मैं रोड शो में हिस्सा लेने के लिए वहां नहीं गया था. मैं वहां PM मोदी से मिलने और उन्हें मलप्पुरम में आमंत्रित करने के लिए गया था.”
PM से मुलाकात पर उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया कि प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने अपना परिचय मलप्पुरम से उम्मीदवार के रूप में दिया. PM उन्हें देखकर मुस्कुराए और शुभकामनाएं दीं. सलाम ने उन्हें मलप्पुरम आने के लिए कहा और फिर PM आगे बढ़ गए.
उन्होंने ये भी कहा कि पोन्नानी से NDA के उम्मीदवार निवेदिता सुब्रमण्यन ने उन्हें PM की खुली छत वाली कार में बैठने के लिए बुलाया. लेकिन SPG ने कहा कि उनका नाम लिस्ट में नहीं था.
सलाम ने आगे बताया कि गाड़ी पहले से ही भरी हुई थी. इसलिए उन्हें वहां इस मुद्दे पर बहस करने का कोई मतलब नहीं दिखा. उन्होंने स्वीकार किया कि वो PM मोदी के साथ यात्रा करना चाहेंगे, ऐसा कौन नहीं चाहेगा? सलाम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनके साथ कोई भेदभाव हुआ है. उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि इस बात को गलत तरीके से नहीं पेश किया जाए.
वीडियो: कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 नाम, वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी