लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024 results) के रुझानों में महाराष्ट्र की 48 सीटों से आंकड़े आ गए हैं. चुनाव आयोग की जानकारी के हिसाब से NDA ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं I.N.D.I.A. गठबंधन ने 29 सीटें अपने नाम की हैं. जबकि एक सीट अन्य उम्मीदवार ने हासिल की. अलग-अलग पार्टियों की बात करें तो आंकड़े इस प्रकार हैं,
Maharashtra Lok Sabha Election Results 2024: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना का क्या हाल रहा?
Maharashtra Lok Sabha Election Results 2024: चुनाव आयोग की जानकारी के हिसाब से NDA ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं I.N.D.I.A. गठबंधन ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि एक सीट पर अन्य उम्मीदवार ने हासिल की.
पार्टी | कितनी सीटों पर जीत ( कुल 48) |
BJP | 10 |
कांग्रेस (INC) | 13 |
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) | 9 |
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ( शरदचंद्र पवार) | 7 |
शिवसेना | 7 |
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी | 1 |
अन्य | 1 |
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल, NCP (SP) की सुप्रिया सुले बारामती सीट से सुनेत्रा अजितदादा पवार को हराकर 158,333 वोटों से जीती हैं.
वहीं शिवसेना के श्रीकांत शिंदे ने भी कल्याण से 209,144 वोटों से जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर सीट से 137,603 वोटों से जीतकर सांसद चुने गए हैं. साथ ही मुंबई उत्तर से पीयूष गोयल भी 357,608 वोटों से जीते हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र की सीटों का अनुमान लगाया गया था. बताया गया कि 48 में से 20-22 सीटें BJP को मिलने की उम्मीद है. वहीं 3-4 सीटें कांग्रेस को, 9-11 सीटें शिवसेना (ठाकरे गुट) को, तो वहीं 8-10 सीचें शिवसेना (शिंदे गुट) को मिलने की उम्मीद जताई गई थी.
जबकि शरद पवार की NCP को 4-5, तो अजित पवार की 1-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से शिंदे कैंप को मिली बड़ी राहत, कहा- 'विधायकों पर कोई फैसला न लें स्पीकर'
पिछले लोकसभा चुनाव-2019 की बात करें तो, 48 में से 25 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव लड़ा था. जिनमें से 23 सीटों पर BJP को जीत भी मिली थी. वहीं शिवसेना ने 23 सीटों पर चुनाव लड़कर 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को 4 सीटों से संतोष करना पड़ा था, जबकि पार्टी ने 19 सीटों से अपने उम्मीदवार उतारे थे.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) की बात करें. तो 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बावजूद, पार्टी को महाराष्ट्र में महज 1 सीट से ही संतोष करना पड़ा था. वहीं 2 सीटें अन्य उम्मीदवारों ने जीती थीं.
वीडियो: नितिन गडकरी महाराष्ट्र में चुनावी रैली में बेहोश हुए, पोस्ट कर बताया कैसी है तबीयत