महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद (Maharashtra CM) को लेकर मचा सियासी घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है. बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाले महायुति (Mahayuti) की सरकार में मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार है. इस बीच शिवसेना शिंदे गुट ने साफ कर दिया है कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करेंगे.
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार, शिवसेना बोली, एकनाथ शिंदे नहीं बनेंगे डिप्टी सीेएम
Maharashtra में महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति बनती नहीं दिख रही है. 25 नवंबर को Eknath Shinde ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया था. और इस बात को देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के सीनियर लीडर्स भी मानते हैं. इसलिए शिंदे को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. उन्होंने आगे कहा,
एकनाथ शिंदे सर्वे में बहुत आगे जा चुके हैं. और इसका फायदा महायुति को लेना चाहिए. जो चेहरा सामने आया है उसको प्राथमिकता देनी चाहिए. ये हमारी डिमांड है. बीजेपी अगर हमारी डिमांड को पूरा करती है तो लोगों में अच्छा मैसेज जाएगा. आगे बहुत सारे चुनाव आने वाले हैं. एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने से हमें फायदा होगा.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एकनाथ शिंदे को केंद्र में मंत्री बनाने की बात की थी. रामदास अठावले के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय शिरसाट ने कहा,
वो रामदास अठवाले हैं. हम उनको सीरियस नहीं लेते. वो केंद्र के नेता है. केंद्र की राजनीति करें. महाराष्ट्र की राजनीति कैसे करनी है, वो हम अच्छे से जानते हैं. जो लोग हमें गद्दार कहते हैं. वो अब घर में बैठेंगे. मुझे नहीं लगता की एकनाथ शिंदे उप मुख्यमंत्री का पद स्वीकार करेंगे.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन? देवेंद्र फडणवीस का जवाब एकनाथ शिंदे बार-बार पढ़ेंगे
इससे पहले 25 नवंबर को एकनाथ शिंदे ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मौजूदगी में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. बता दें कि बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की है. महायुति में BJP, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की NCP शामिल है.
वीडियो: महाराष्ट्र चुनाव नतीजे देखें एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?