महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो चुका है. शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब कोई विपक्ष नहीं बचा, इसलिए सरकार कोई भी बिल पारित करवा लेगी. उद्धव ठाकरे को समझ नहीं आया कि चुनाव में बीजेपी की सुनामी आई तो कैसे. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस हार पर विश्लेषण करने की बात कही.
महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी आई कैसे, उद्धव ठाकरे को भी समझ नहीं आया
शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे का ये भी कहना है कि अब कोई विपक्ष नहीं बचा, इसलिए सरकार कोई भी बिल पारित करवा लेगी. उनका कहना है कि उन्हें समझ नहीं आया कि चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति की सुनामी आई तो कैसे.
"समझ नहीं आया ये सुनामी आई कैसे"
चुनाव परिणामों पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा,
“मैं लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें वोट दिया. अगर हम आंकड़ों पर नजर डालें तो अब सरकार किसी भी बिल को पास कर सकेगी. कोई विपक्ष नहीं बचा है. ऐसा लगता है कि एक राष्ट्र, एक चुनाव, एक पार्टी अब एक सच्चाई बन गई है. मुझे समझ नहीं आता कि यह सुनामी क्यों आई है. यह जांच का विषय है. लेकिन मैं महाराष्ट्र के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उनके साथ हैं और उनके लिए काम करेंगे.”
आगे उद्धव ने कहा,
"मुझे लगता है मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा. बीजेपी ने ऐसा क्या किया कि इस तरह की सुनामी आई? मुझे समझ नहीं आता. चुनाव सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले हो गए. शिवसेना का नाम और पार्टी सिंबल शिंदे गुट के साथ था. इसका असर हुआ. हालांकि मुझे नहीं लगता ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ चुनावी नारा सफल हुआ.”
यह भी पढ़ें - महिलाओं के लिए आईं योजनाओं ने बदल लिया सीन, महाराष्ट्र-झारखंड के रिजल्ट तो यही बता रहे हैं
वहीं राहुल गांधी ने चुनावी परिणामों पर कहा, “झारखंड के लोगों का INDIA को विशाल जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. प्रदेश में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा की जीत है.”
वहीं महाराष्ट्र के नतीजों पर राहुल ने X पर लिखा,
"महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका हम विस्तार से विश्लेषण करेंगे. प्रदेश के सभी मतदाता भाई-बहनों को उनके समर्थन और सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद."
"मोदी है तो मुमकिन है"
वहीं जीतने वाली बीजेपी के नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "एक हैं तो सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है."
फडणवीस ने आगे कहा,
"हम महाराष्ट्र के लोगों के सामने झुके हुए हैं. यह हमारी जिम्मेदारी बढ़ाता है और महाराष्ट्र ने मोदी जी के प्रति अपना पूरा समर्थन दिखाया है. हम उनके विश्वास का बदला चुकाने के लिए सब कुछ करेंगे."
सीएम एकनाथ शिंदे का भी बयान आया. उन्होंने कहा,
"हमारी सरकार आम आदमी की सरकार थी. मैं पीएम मोदी का आभारी हूं. हम आम आदमी को सुपरमैन में बदलना चाहते हैं. मेरे लिए, सीएम का मतलब चीफ मिनिस्टर नहीं है, कॉमन मैन है."
दूसरे उपमुख्यमंत्री अजित पवार का कहना है कि ‘लाडकी बहीण योजना’ महायुति के लिए गेम चेंजर साबित हुई. अजित ने कहा कि उन्होंने अपनी याददाश्त में ऐसी जीत नहीं देखी है. साथ ही ये भी कहा कि वे इस जीत से निश्चित रूप से उनकी जिम्मेदारी बढ़ी है.
वीडियो: प्रेस कांफ्रेंस के दौरान Rahul Gandhi ने Adani और PM Modi पर क्या कहा?