महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में कई हाई प्रोफाइल सीटों ने खबर बनाई. इसमें से एक सीट है मुंबादेवी सीट. यहां शिवसेना (शिंदे) की शायना एनसी और कांग्रेस के अमीन पटेल के बीच सीधी टक्कर थी. इस सीट पर एक बार फिर अमीन पटेल ने कब्जा कर लिया है. अमीन ने 34 हजार 844 वोटों से शायना को हरा दिया है.
Maharashtra Election: BJP छोड़ शिवसेना में गईं शायना एनसी के लिए की गई थी भद्दी बात, लेकिन चुनाव में...
Mumbadevi Election Result: 29 अक्टूबर को शायना ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गई थीं. बीती 1 नवंबर को उद्धव गुट के नेता और सांसद अरविंद सावंत ने शायना पर एक विवादास्पद बयान दिया था.
चुनाव आयोग के मुताबिक अमीन पटेल को कुल 74 हजार 990 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रहीं शायना एनसी को कुल 40 हजार 146 वोट मिले. सीट पर 17 राउंड की गिनती के बाद ये परिणाम सामने आए.
शायना पर हुई थी भद्दी बयानबाजी29 अक्टूबर को शायना ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गई थीं. बीती 1 नवंबर को उद्धव गुट के नेता और सांसद अरविंद सावंत ने शायना पर एक विवादास्पद बयान दिया था. इसके बाद शायना ने नागपाड़ा पुलिस थाने में सावंत के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.
अरविंद सावंत ने शायना को लेकर कहा था, “उनकी हालत देखिए. वो जिंदगीभर भाजपा में रहीं. शिंदे की शिवसेना से टिकट मिला.” सावंत ने अमीन पटेल को सपोर्ट करते हुए कहा था,
“इम्पोर्टेड माल नहीं चलेगा. हमारे यहां ओरिजिनल माल चलता है. अमीन पटेल ही ओरिजिनल उम्मीदवार हैं.”
बयान पर शाइन ने नाराजगी जताई थी और कहा था कि सावंत एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते.
2019 के चुनाव में भी कांग्रेस के अमीन पटेल ने 58,952 वोट पाकर जीत हासिल की थी. दूसरे नंबर पर शिवसेना के पांडुरंग सकपाल रहे थे. उन्हें 35,297 वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में भी अमीन पटेल ने जीत दर्ज की थी. तब उन्हें 39,188 लोगों ने वोट किया था, जबकि भाजपा के अतुल शाह के हिस्से में 30,675 वोट आए थे.
राजनीतिक इतिहासमुंबादेवी विधानसभा सीट पर कई राजनीतिक दलों का वर्चस्व रहा है. 1978 में जनता पार्टी के मोहनलाल पारीख ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. 1980 में माहौल बदला, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ननुभाई पटेल ने जीत हासिल की. 1985 में ये सीट कांग्रेस के पास आई. ललित कपाड़िया ने पार्टी के लिए ये सीट जीती थी.
1990 से लेकर 2004 तक भाजपा के राज के पुरोहित ने इस सीट पर लगातार चार बार जीत दर्ज की. 2009 में राजनीतिक समीकरण बदले, कांग्रेस के अमीन पटेल ने ये सीट जीतकर भाजपा की विनिंग स्ट्रीक को थोड़ा. फिलहाल तब से लेकर अब तक अमीन पटेल कांग्रेस की ओर से इस सीट पर अपना प्रभाव बनाए हुए हैं.
वीडियो: Maharashtra Elections: गाड़ी में EVM मिली तो बवाल कट गया