The Lallantop

Maharashtra Election Results: आदित्य ठाकरे की वर्ली सीट पर मतगणना पूरी, कितने वोट मिले?

Maharastra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्ली सीट पर मतगणना पूरी हो चुकी है.

post-main-image
वर्ली विधानसभा सीट से आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं (Photo Credit: India Today)

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतगणना चालू है. दक्षिण मुंबई जिले की वर्ली विधानसभा सीट (Worli Assembly Seat) पर दो पार्टियों की साख दांव पर है. इस सीट पर दोनों शिवसेना आमने-सामने हैं. शिवसेना (UBT) की तरफ से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) मैदान में हैं तो वहीं उनके सामने एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) को उतारा है. 

शुरूआती रूझानों में वर्ली सीट पर कांटे का मुकाबला चल रहा था. कुल सत्रह राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. आदित्‍य ठाकरे को 63324 वोट मिले हैं तो वहीं मिलिंद देवड़ा को कुल 54523 वोट मिले हैं. दोनों के बीच 8801 वोटों का अंतर है. 

Maharashtra Election 2024
वर्ली सीट पर मतगणना पूरी हो चुकी है (Photo Credit: ECI)
2019 में भी वर्ली से जीता था चुुनाव

2019 के विधानसभा चुनाव में इसी सीट से उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्‍य ठाकरे को चुनाव में उतारा था. तब आदित्य ठाकरे चुनाव जीते भी थे. इस चुनाव में एक बार शिवसेना (UBT) ने आदित्य ठाकरे को वर्ली विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा है. तब के चुनाव में शिवसेना का बंटवारा नहीं हुआ था और आदित्य ठाकरे ने राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रत्याशी सुरेश माने को हराया था. 

‘MNS’ ने भी उतारा कैंडिडेट

इस बार वर्ली विधानसभा सीट पर एक और बड़ा दावेदार चुनाव लड़ रहा है. उद्धव के चचेरे भाई और आदित्‍य ठाकरे के चाचा राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) भी यहां से चुनाव लड़ रही है. MNS ने यहां से संदीप देशपांडे (Sandeep Deshpande) को कैंडिडेट बनाया है. वर्ली में MNS के अच्छे खासे वोटर हैं. मनसे के कैंडिडेट उतारने से मुकबला और दिलचस्प हो गया है.

‘आदित्य आउटसाइडर हैं’

इंडिया टुडे से हुई बातचीत में मिलिंद देवड़ा ने कहा था कि आदित्य आउटसाइडर हैं. हमें एक लोकल वर्लीकर उम्मीदवार चाहिए. आगे उन्होंने कहा-

“2019 में जब उन्होंने (आदित्य ठाकरे ने) चुनाव लड़ा था तब मुझे उम्मीद थी कि वो मुंबई के लिए, महाराष्ट्र के लिए बहुत कुछ करेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा कुछ नहीं हुआ. जब वो यहां आए तो उन्होंने दो वर्लीकर विधायकों को हटाकर यह सीट ली थी और उन्हें MLC बनाकर असेंबली भेज दिया. अब यहां उनके खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है.”

वीडियो: उद्धव सरकार गिरने से ठीक पहले क्या हुआ? आदित्य ठाकरे ने खुलासा कर दिया