महाराष्ट्र में बुधवार, 20 नवंबर को वोटिंग खत्म हो गई. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. विधानसभा चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल भी (Maharashtra Exit Poll 2024) बुधवार को सामने आ चुके हैं. लेकिन अब सी-वोटर का एग्जिट पोल आया है. ये सर्वे 20 नवंबर को किया गया था. सर्वे का सैंपल साइज 54,555 रखा गया था. सी-वोटर ने ये सर्वे राज्य की सभी 288 सीटों पर किया है.
Maharashtra Exit Poll: सी-वोटर का सर्वे भी आ गया, इसमें महायुति या MVA कौन जीत रहा?
Maharashtra विधानसभा चुनाव को लेकर अब सी-वोटर का एग्जिट पोल आया है. ये सर्वे 20 नवंबर को किया गया था. सी-वोटर ने इसे राज्य की सभी 288 सीटों पर किया. इस एग्जिट पोल में महायुति और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को लेकर क्या अनुमान लगाया गया है?
सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति (NDA) को 112 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के खाते में 104 सीटें आ सकती हैं. इस सर्वे के मुताबिक राज्य में अन्य को 11 सीटें मिलने का अनुमान है. सी-वोटर के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र की 61 सीटों पर कांटे की टक्कर है, यानी इन सीटों पर किसी भी गठबंधन का उम्मीदवार जीत सकता है.
महाराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से वेस्टर्न महाराष्ट्र का इलाका बेहद अहम है. ये वही इलाका है जहां बारामती की सीट आती है. जहां अजित पवार और युगेंद्र पवार के बीच फाइट है. युगेंद्र अजित पवार के भतीजे और शरद पवार के पोते हैं. इस रीजन में 70 सीटें हैं. यहां महायुति को 25 सीटें मिल सकती हैं, वहीं महाविकास अघाड़ी को 34 सीटें मिलने का अनुमान है.
महाराष्ट्र में बुधवार को 8 प्रमुख एग्जिट पोल्स सामने आए थे. इनमें से कुछ ने सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के तो कुछ ने एमवीए के जीतने का अनुमान लगाया.
Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति को 150-170 सीटें और एमवीए को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को 8-10 सीटें मिल सकती हैं.
Chanakya Strategies के एग्जिट पोल के मुताबिक महराष्ट्र में महायुति को 152 से 160 और एमवीए गठबंधन को 130 से 138 सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें जाने का अनुमान है.
Dainik Bhaskar के एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति को 125 से 140 सीटें और एमवीए को 135 से 150 सीटें मिलने की संभावना है. अन्य को 20 से 25 सीटें मिल सकती हैं.
Electoral Edge के एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति को 118 और एमवीए को 150 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 20 सीटें आ सकती हैं.
P-Marq का एग्जिट पोल भी सामने आ गया है. इसके मुताबिक महायुति को 137-157 सीटें और एमवीए को 126 से 146 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य को 2 से 8 सीटें मिलने की संभावना है.
Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति को 175 से 195 और एमवीए को 85 से 112 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 7 से 12 सीटें आ सकती हैं.
Poll Dairy के एग्जिट पोल में महायुति को 122-186 और एमवीए को 69 से 121 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक अन्य को 10 से 27 सीटें मिल सकती हैं.
Times Now-JVC के एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति को 150-167 सीटें, एमवीए को 107-125 सीटें और अन्य को 13-14 सीटें मिलने का अनुमान है.
वीडियो: महाराष्ट्र चुनाव से पहले बिटकॉइन घोटाला में सुप्रिया सुले, नाना पटोले का नाम का पूरा सच क्या?