महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) के लिए BJP ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री और BJP नेता अमित शाह ने पार्टी के बाक़ी नेताओं के साथ BJP का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया. इसमें ‘लाडकी बहिन योजना’ और वृद्धावस्था पेंशन को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने की बात कही गई है. साथ ही, महंगाई को कंट्रोल करने और किसानों के ऋण माफ़ करने की बात भी कही गई है.
महाराष्ट्र: BJP के मैनिफेस्टो में महंगाई से राहत देने का वादा, 10 पॉइंट में मेन-मेन बातें जान लीजिए
BJP manifesto for Maharashtra Elections: BJP के घोषणापत्र में महंगाई को कंट्रोल करने और किसानों के ऋण माफ़ करने की बात कही गई है. वहीं, साल 2028 तक महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का भी दावा किया गया है.
घोषणा पत्र जारी करते समय मंच पर अमित शाह के साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे. वहीं, सुधीर मुनगंटीवार, अश्विनी वैष्णव, विनोद तावड़े, आशीष शेलार और चंद्रशेखर बावनकुले जैसे BJP नेता भी इस दौरान शामिल रहे.
BJP के घोषणापत्र की अहम बातें:-# लाडकी बहिन योजना और वृद्धावस्था पेंशन ₹1,500 से बढ़ाकर ₹2,100
# किसानों का ऋण माफ, सम्मान राशि को ₹12,000 से बढ़ाकर ₹15,000 और MSP पर 20% भावांतर. वहीं, हर गरीब परिवार को खाद्य सुरक्षा और पक्का घर
# महंगाई से राहत देने की बात, ज़रूरी चीज़ों की क़ीमतों को स्थिर करने का वादा
# 10 लाख विद्यार्थियों को ₹10,000 मासिक समर्थन राशि और 25 लाख रोज़गार के नए अवसर
# आंगनवाड़ी और आशा सेवकों को ₹15,000 मासिक मानदेय और बीमा सुरक्षा
# बिजली बिल 30% कम, सौर और अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल
# साल 2028 तक महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का भी दावा
# 2027 तक महाराष्ट्र में 50 लाख 'लखपति दीदियों' का लक्ष्य
# SC, ST और OBC उद्यमियों के व्यवसाय हेतु ₹15 लाख तक बिना ब्याज का ऋण. OBC, SBC, EWS और VJNT छात्रों के लिए शिक्षा और परीक्षा शुल्क की पूर्ण प्रतिपूर्ति.
# जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून
अमित शाह के सवालअमित शाह और सुधीर मुनगंटीवार ने घोषणापत्र बनाने वाली समिति की अध्यक्षता है. घोषणा पत्र जारी करने के बाद अमित शाह ने भाषण दिया. इस दौरान, उन्होंने कहा कि घोषणापत्र महाराष्ट्र की आकांक्षा की अभिव्यक्ति है. गृह मंत्री ने आगे कहा कि महाराष्ट्र ने हमेशा स्वतंत्र भारत और सामाजिक सुधार के लिए मार्ग प्रशस्त किया है और इस राज्य की आकांक्षाएं घोषणापत्र में प्रतिबिंबित होती हैं.
ये भी पढ़ें - महायुति और महाविकास अघाड़ी वालों ने एक दूसरे का मैनिफेस्टो कॉपी पेस्ट कर लिया?
इस दौरान अमित शाह ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर निशाना भी साधा. कहा,
मैं उद्धव से पूछना चाहता हूं कि क्या वो राहुल गांधी से सावरकर के लिए अच्छी बातें कहने का अनुरोध कर सकते हैं? क्या कोई कांग्रेसी बाला साहेब ठाकरे के लिए कुछ अच्छा कह सकता है?
वहीं, देवेंद्र फड़नवीस का कहना है कि इस घोषणा पत्र से सभी धर्म जाति के सभी लोगों को फ़ायदा होगा. उनके मुताबिक़, युवा, गरीब, किसान और महिलाएं, सभी इन योजनाओं से लाभान्वित होंगे. उन्होंने बताया कि घोषणापत्र में महाराष्ट्र के लिए एक रोडमैप तैयार किया गया है. इस दौरान फड़नवीस ने पीएम नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की.
सुधीर मुनगंटीवार ने मंच से कहा कि ये संकल्प महाराष्ट्र की जनता के लिए है. महायुति सरकार राज्य के आर्थिक विकास और लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. बताते चलें, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को सिर्फ़ 10 दिन बचे हैं. 20 नवंबर को चुनाव होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
वीडियो: नेतानगरी: महाराष्ट्र में क्या अपनों का खेल खराब करने के लिए प्रॉक्सी उतारे गए? झारखंड में बागी बदलेंगे गेम?