महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) के वोटों की गिनती जारी है. राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने एक बार फिर कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है. शिंदे साल 2009 से कोपरी-पचपाखड़ी के विधायक हैं. इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगा चुके शिंदे क्या चौथी बार भी ये सीट अपने नाम कर पाएंगे?
Maharashtra Assembly Election Result: महायुति तो जीत गई मगर सीएम एकनाथ शिंदे की सीट का क्या हुआ?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Eknath Shinde चौथी बार कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. साल 2009 से अस्तित्व में आई ये सीट शुरुआत से ही शिंदे की रही है.
अब तक की मतगणना में एकनाथ शिंदे ने बढ़त बना रखी है. चुनाव आयोग के मुताबिक वो सबसे आगे चल रहे हैं. अब तक हुई 15 दौर की मतगणना में शिंदे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवसेना (UBT) के केदार प्रकाश दिघे से 7 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
बता दें कि कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा सीट साल 2009 से अस्तित्व में आई है. तब से शिंदे इसे जीतते आए हैं.
ये भी पढ़ें- 'मैं महाराष्ट्र सीएम पद की रेस में नहीं... ' एकनाथ शिंदे ने आगे के प्लान का इशारा दे दिया
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. अब तक की मतगणना के मुताबिक राज्य में शिवसेना (शिंदे गुट), बीजेपी और NCP (अजित पवार गुट) का महायुति गठबंधन 7 सीटों पर जीत दर्ज कर चुका है. वहीं 215 सीटों पर महायुति गठबंधन लीड कर रहा है. जबकि कांग्रेस, शिवसेना (UBT), NCP(शरद चंद्र पवार) का महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन ने 52 सीटों पर ही बढ़त बनाई है.
वीडियो: Maharashtra Assembly Elections 2024: सीएम एकनाथ शिंदे के गांव में लल्लनटॉप को क्या दिखा?