The Lallantop

महायुति और महाविकास अघाड़ी वालों ने एक दूसरे का मैनिफेस्टो कॉपी पेस्ट कर लिया? खुद देख लीजिए

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. दोनों गठबंधनों के घोषणापत्र में किसान, महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार सहित कई लोकलुभावन वादे किए गए हैं.

post-main-image
महायुति और महाविकास अघाड़ी का घोषणापत्र आ गया है. ( इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly Election) चुनाव को लेकर महायुति और महाविकासअघाड़ी दोनों गठबंधनों ने घोषणापत्र जारी कर दिए हैं. महायुति ने अपने घोषणापत्र में दस गारंटियों का वादा किया है. जिसमें किसानों और महिलाओं को लेकर कई बड़े एलान शामिल हैं. वहीं महाविकासअघाड़ी ने अपने घोषणापत्र में पांच गारंटी दी हैं. इनमें महिलाओं को आर्थिक सहायता, किसानों को लोन माफी सहित परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा के वादे शामिल हैं.

महायुति गठबंधन में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP शामिल हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने मंच से महायुति का घोषणापत्र जारी किया.

महायुति की 10 गारंटी

 ‘लड़ली बहिन योजना’ की राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये महीना की जाएगी.

#   पुलिस में 25 हजार महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी.

#   किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाएगा. एमएसपी पर 20 % सब्सिडी दी जाएगी.

#   शेतकरी सम्मान योजना की राशि 12 हजार से बढ़ाकर 15 हजार की जाएगी.

#   भोजन और आश्रय योजना के तहत जरूरतमंद व्यक्ति के लिए आश्रय और भोजन

#   सीनियर सिटीजन की पेंशन 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 की रुपये.

#  आवश्यक वस्तुओं की कीमतें स्थिर रखी जाएंगी.

#   हर महीने 25 लाख नौकरियां, 10 लाख छात्रों को 10 हजार रुपये प्रति माह ट्यूशन फीस

#   45 हजार गांवों में सड़क का निर्माण, बिजली बिलों में 30 प्रतिशत की कमी और सौर ऊर्जा पर जोर
      दिया जाएगा.

#  आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का मासिक वेतन 15 हजार करने और स्वास्थ्य और सुरक्षा कवर का वादा

महायुति के अलावा महाराष्ट्र का विपक्षी गठबंधन महाविकासअघाड़ी ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. मुंबई के बीकेएसी ग्राउंड में महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों कांग्रेस, शिवसेना (UBT), NCP (शरद पवार) के नेताओं ने महाराष्ट्र स्वाभिमान सभा का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने MVA का घोषणापत्र जारी किया.

महाविकास अघाड़ी की पांच गारंटी

महालक्ष्मी: महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपये. महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा

युवकांना शब्द: बेरोजगारों को हर महीने 4 हजार रुपये की मदद

समानतेची हमी: जातिगत जनगणना होगी. 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाएंगे

कुटुंब रक्षण: 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा. सरकारी अस्पतालों में जरूरी दवाएं मुफ्त

कृषि समृद्धि: किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा. नियमित ऋण भुगतान के लिए 50 हजार रुपये का प्रोत्साहन

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, NCP को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी. तब NCP और शिवसेना में विभाजन नहीं हुआ था.

वीडियो: जमघट: अमित शाह के करीबी आशीष शेलार ने बताया कि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के लिए क्या प्लान किया है?