मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों (Madhya Pradesh Assembly election 2023) की मतगणना से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया (India Today-Axis My India Exit Poll) के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलती दिख रही है. 30 नवंबर को जारी हुए एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, मध्यप्रदेश में बीजेपी को 140 से 162 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस 68 से 90 सीटें जीत सकती है. अन्य के खाते में 0-3 सीटें आ सकती हैं.
MP Election 2023 Exit Poll: मध्यप्रदेश में BJP को मिल सकता है प्रचंड बहुमत
Madhya Pradesh Exit Poll में बुंदेलखंड क्षेत्र में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. यहां बीजेपी को 45 फीसदी, कांग्रेस को 40 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. क्षेत्र में बीजेपी को 18 सीटें तो कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं.
ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश में 45 तो छत्तीसगढ़ में 38.22 फीसदी मतदान, कहीं हुई फायरिंग, कहीं झड़प
एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. यहां बीजेपी को 45 फीसदी, कांग्रेस को 40 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. क्षेत्र में बीजेपी को 18 सीटें तो कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं. पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी बुंदेलखंड में 4 सीटों की बढ़त बनाती दिख रही है. वहीं कांग्रेस 2 सीटें के नुकसान में है.
पोल की मानें तो भोपाल में बीजेपी को 51 फीसदी, कांग्रेस को 42 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इस इलाके में कुल 20 सीटें आती हैं. भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा इलाके में बीजेपी को 12 तो कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं. यहां बीजेपी 2 सीटों से पीछे है तो कांग्रेस 2 सीटों से आगे चल रही है.
अलग-अलग एग्जिट पोल्स के आंकड़ें इस प्रकार हैं-
सोर्स | BJP | INC | BSP+ | अन्य |
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया | 140-162 | 68-90 | 0 | 0-3 |
दैनिक भास्कर | 95-115 | 105-120 | 0 | 0-15 |
Jist-TIF-NAI Exit Poll | 102-119 | 107-124 | 0 | 0-5 |
जन की बात | 100-123 | 102-125 | 0 | 5 |
न्जूज 24-टुडेज़ चाणक्य | 151 | 74 | - | - |
मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर इस बार 77.15 फीसदी मतदान हुआ है. 2018 में ये आंकड़ा 75.63 फीसदी था. प्रदेश में कुल पुरुष मतदाताओं में से 78.21 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि कुल पात्र महिलाओं में से 76.03 प्रतिशत वोट देने पहुंचीं. आंकड़ों के अनुसार, रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 90.10 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के अलीराजपुर जिले की जोबट सीट पर सबसे कम 54.37 प्रतिशत मतदान देखने को मिला.
2018 में बीजेपी को 41.02 फीसदी वोट, कांग्रेस को 40.89 फीसदी और बहुजन समाज पार्टी (BSP) और अन्य पार्टियों को 10.83 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस से अधिक वोट शेयर पाने के बाद भी बीजेपी ने 2018 में 109 सीटें जीती थीं. जबकि सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं. बसपा को 2, समाजवादी पार्टी को 1 और निर्दलीय के खाते में 4 सीटें आई थीं. तब कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में बसपा, सपा और निर्दलीयों की मदद से सरकार बनाई थी. बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस सरकार गिर गई थी.
वीडियो: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 में भ्रष्टाचार की हद पार