मध्यप्रदेश में 17 नवंबर की दोपहर 1 बजे तक 45.50%(Vote percentage in Madhya Pradesh) मतदान हुआ. वहीं, छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण में हो रहे मतदान का प्रतिशत 38.22(Vote percentage in Chhattisgarh) रहा. मध्यप्रदेश में 230 और छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को ये मतदान का पहला और एकलौता चरण है. वहीं, छत्तीसगढ़ में दूसरे और आखिरी चरण में वोट डाले जा रहे हैं.
मध्यप्रदेश में 45 तो छत्तीसगढ़ में 38.22 फीसदी मतदान, कहीं हुई फायरिंग, कहीं झड़प
मध्य प्रदेश में 230 और छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर 17 नवंबर की सुबह से मतदान जारी है. चुनाव आयोग ने बताया कि दोपहर 1 बजे तक मध्यप्रदेश में 45 तो छत्तीसगढ़ में 38.22 फीसदी मतदान हुआ. मध्यप्रदेश में ये चुनाव का पहला और एकलौता चरण है. वहीं, छत्तीसगढ़ में दूसरे और आखिरी चरण में वोट डाले जा रहे हैं.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदान करने से पहले मां नर्मदा की पूजा की.
मतदान करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,
"हर जगह लोगों में जबरदस्त उत्साह है. मुझे लाडली बहना, बच्चों, युवाओं और प्रदेश के बुजुर्गों से प्यार मिल रहा है."
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ 17 नवंबर की सुबह मतदान करने पहुंचे.
ये भी पढ़ें- 'PM मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने नाम न लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर वोट खरीदने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा,
"मुझे राज्य पर पूरा भरोसा है कि वे सच्चाई का साथ देंगे. मुझे जनता, मतदाताओं पर भरोसा है. मैं शिवराज सिंह चौहान नहीं हूं कि ये कहूं कि हम इतनी-इतनी सीटें जीतेंगे. सीटों की संख्या जनता तय करेगी. BJP के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन है. अब कुछ और घंटों तक ही ये उनके पास रहेगा. कल मुझे कई फोन आए, किसी ने मुझे वीडियो भी भेजा जिसमें दिख रहा था कि शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं."
मतदान के बीच कई जगहों पर झड़पों और गोलीबारी की खबरें भी सामने आ रही हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मेहगांव विधानसभा सीट के मनहाड़ गांव के मतदान केंद्र के बाहर पत्थरबाजी हुई. भिंड जिले के ADM आर. के. खत्री ने इस बारे में बताया,
"यहां मतदान जारी हैं. हम पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि यहां पर क्या हुआ था."
इंडिया टुडे से जुड़े दुष्यंत की रिपोर्ट के मुताबिक, मुरैना जिले में दो समुदाय के लोगों के बीच गोलीबारी हो गई. यहां की दिमनी विधान सभा के मीरघान गांव में गोलियां चल गईं. कहा जा रहा है कि मतदान प्रभावित करने के लिए गोलियां चलाई गईं. गोलियां हवा में चलाई गईं लेकिन लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इसमें फंसने से दो लोग घायल हो गए.
वहीं, इससे एक रात पहले इंदौर जिले की राऊ विधान सभा में BJP और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी विवाद हो गया. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी के लिए लोगों को कुछ चीजें बांट रहे थे. एक जगह दोनों तरफ के लोग आमने-सामने आ गए. फिर कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. पुलिस के दखल देने के बाद मामला शांत हुआ.
‘BJP बनाएगी डबल इंजन सरकार’वहीं, इंदौर से BJP के प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय भी अपनी पत्नी आशा विजयवर्गीय के साथ मतदान करने पहुंचे. उन्होंने अपनी पार्टी की जीत पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा,
"मैं मतदाताओं से कहना चाहूंगा कि वोट जरूर करें. मध्य प्रदेश में BJP सरकार बनाएगी. यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी. हम पहले की तरह ही विकास कार्य करेंगे. हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे."
ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी और AAP को भेजा नोटिस
भोपाल दक्षिण पश्चिम से कांग्रेस के प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता पी. सी. शर्मा ने अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा,
5000 महिला संचालित मतदान केंद्र"लोग सरकार के 18 साल के शासनकाल में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों से त्रस्त हो चुके हैं. इसके चलते इस बार BJP की सरकार को हटाने के लिए मतदान हो रहे हैं. पिछली बार उन्होंने विधायकों को खरीद कर सरकार गिरा दी थी. इस बार हम 174 सीटें जीतेंगे ताकि कोई खरीद-फरोख्त न हो सके."
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और दतिया से BJP के प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा भी दतिया के मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. मिश्रा ने पार्टी की जीत का भरोसा जताया और कहा कि वो CM पद की दौड़ में नहीं हैं.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में करीब 2,500 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हैं. करीब 5.59 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत तय करेंगे. इसमें 2.87 करोड़ पुरुष और 2.71 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. राज्य में करीब 5,000 से ज्यादा मतदान केंद्र महिलाएं चला रही हैं. वहीं, 183 मतदान केंद्र विकलांग कर्मचारी संचालित कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर चुनावमध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों के लिए मतदान हुए थे. अब बाकी बची 70 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपना वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा,
"हर जगह से अच्छी खबरें आ रही हैं. लोग मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. जो लोग घर पर हैं मैं उनसे अपील करता हूं कि वोट जरूर डालें. हर जगह एकतरफा माहौल है. लोगों का भरोसा कांग्रेस पर है."
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे पहेल भी लोगों से मतदान करने की अपील की थी. उन्होंने कहा,
"आज बाकी बची 70 सीटों पर मतदान होगा. आपका एक वोट युवाओं, किसानों और महिलाओं का भविष्य तय करेगा. कृपया अपने घर से निकलें और मतदान जरूर करें. छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए मतदान करें."
ये भी पढ़ें- मिजोरम में शुरु हुआ मतदान, छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला
वहीं छत्तीसगढ़ में BJP के प्रदेश अध्यक्ष और लोरमी से पार्टी के प्रत्याशी अरुण साव ने बिलासपुर में अपना वोट डाला.
राज्य के मंत्री और दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने भी 17 नवंबर की सुबह मतदान किया.
वीडियो: CM की सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट से चुनाव लड़ने को BJP अपनी तौहीन क्यों कह रही?