The Lallantop

पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, कौन सी सीट पर किस दिन पड़ेंगे वोट?

पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं. इनमें से 30 सीटें अनारक्षित हैं. जबकि 10 सीटें SC समुदाय और 2 सीटें ST समुदाय के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई हैं.

post-main-image
पश्चिम बंगाल में वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को समाप्त होगी. (तस्वीर-आजतक)

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का एलान 16 मार्च को हो गया. पश्चिम बंगाल(West Bengal) में सात चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. चुनाव तारीखों की बात करें तो पश्चिम बंगाल में वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं 1 जून को समाप्त होगी. परिणाम 4 जून को आएंगे. पश्चिम बंगाल राजनीतिक दृष्टि से बड़ा राज्य है.

2019 में भी यहां लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में हुई थी. पश्चिम बंगाल लोकसभा सीटों के लिहाज से देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है. पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं. इनमें से 30 सीटें अनारक्षित हैं. जबकि 10 सीटें SC समुदाय और 2 सीटें ST समुदाय के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई हैं. नीचे लगी टेबल देखिए-

चरणतारीखसीटसीटों के नाम
119 अप्रैल 20243
कूच बिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी
226 अप्रैल 20243
दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट
37 मई 20244
मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद
413 मई 20248
बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम
520 मई 20247
बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग
625 मई 20248तामलुक, कांथी, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरूलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर
71 जून 20249दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर

मुकाबले की बात करें तो यहां पर BJP, कांग्रेस और TMC के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. राज्य में लंबे समय तक सत्ता में रहे वामपंथी गठजोड़ ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. गठबंधन का कहना है कि वो कांग्रेस के साथ शीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बात कर रहा है. इससे पहले, ममता बनर्जी के INDIA गठबंधन के साथ साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें थीं. लेकिन सीटों पर बात फाइनल नहीं हो सकी और TMC ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए.

2019 का लोकसभा चुनाव रिजल्ट

2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर कड़ी टक्कर थी. यहां पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 42 में से 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं BJP को 18 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस बंगाल में महज 2 सीटें पाने में ही सफल रही थी. बीते चुनाव की तुलना में BJP का यहां वोट बैंक भी बढ़ा था. BJP को 40.6 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं TMC वोट परसेंटेज के मामले में 43.7 प्रतिशत वोटों के साथ पहले नंबर पर थी.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल में लोकसभा के साथ होंगे विधानसभा चुनाव, तारीखें ये रहीं

वीडियो: पश्चिम बंगाल के नाम में क्या दिक्कत है कि ममता बनर्जी इसे बदलना चाहती हैं?