The Lallantop
Logo

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: छपरा में 'आरा हिले छपरा हिले' गाने से जुड़ी क्या कहानी बता गया तांगेवाला?

लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा बिहार के छपरा जिले में पहुंची है. 2008 के परिसीमन के बाद छपरा लोकसभा सीट का नाम बदलकर सारण हो गया. इस सीट से राजद से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में है. उनके मुकाबले में बीजेपी ने एक बार फिर से वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी पर दांव लगाया है.

लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा बिहार के छपरा जिले में पहुंची है. 2008 के परिसीमन के बाद छपरा लोकसभा सीट का नाम बदलकर सारण हो गया. इस सीट से राजद से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में है. उनके मुकाबले में बीजेपी ने एक बार फिर से वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी पर दांव लगाया है. इस सीट से लालू प्रसाद यादव भी सांसद रह चुके हैं. यहां लल्लनटॉप के संदीप सिन्हा ने एक तांगेवाले से बातचीत की है. इस बातचीत में उन्होंने 'आरा हिले छपरा हिले' गाने से जुड़ी मजेदार कहानी शेयर की है. पूरी बातचीत सुनने के लिए वीडियो देखें.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स