The Lallantop

Lok Sabha Election 2024 Third Phase Voting: तीसरे चरण की वोटिंग जारी, अमित शाह समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Lok Sabha Election के लिए तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. इस चरण में Amit Shah, Jyotiraditya Scindia और Mansukh Mandaviya जैसे कंद्रीय मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं.

post-main-image
तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होनी है. (तस्वीर साभार: PTI)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए तीसरे चरण की वोटिंग (Third Phase Voting) आज यानी 7 मई को शुरू हो गई है. वोटिंग की प्रक्रिया सुबह के 7 बजे शुरू हुई जो शाम के 6 बजे तक चलेगी. 10 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है. इससे पहले चुनाव आयोग ने तय किया था कि तीसरे चरण में 94 सीटों पर वोटिंग होगी. लेकिन फिर जम्मू कश्मीर की अनंतनाग- राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव की तारीख बदल दी गई.

इन राज्यों/UT की लोकसभा सीटों पर हो रही है वोटिंग-

असम4- कोकराझार, धुबरी, बारपेटा, गुवाहाटी
बिहार5- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
छत्तीसगढ़7- सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर
गोवा2- नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा
गुजरात26- कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी, वलसाड, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर
कर्नाटक14- चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचुर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हवेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावानगरी, शिमोगा
मध्य प्रदेश8- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
महाराष्ट्र11- रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी, कोल्हापुर और हातकणंगले
उत्तर प्रदेश10- संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओंला, बरेली
पश्चिम बंगाल4- मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद
दादर और नागर हवेली2- दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली
कुल सीट-93

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 7 चरणों में, देश की किस सीट पर कब वोटिंग? एक क्लिक में सब जानिए

इन सीटों पर करीब 1300 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 120 है. इस फेज में 7 केंद्रीय मंत्री भी चुनावी मुकाबले में हैं. इन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. इनमें अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, परषोत्तम रूपाला, प्रह्लाद जोशी, मनसुख मांडविया, नारायण राणे और श्रीपद येस्सो नाइक शामिल हैं.

अमित शाहगृह मंत्रीगांधीनगर, गुजरात
ज्योतिरादित्य सिंधियानागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्रीगुना, मध्य प्रदेश
परषोत्तम रूपालामत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रीराजकोट, गुजरात
प्रह्लाद जोशीकोयला एवं संसदीय कार्य मंत्रीधारवाड़, गुजरात
मनसुख मांडवियास्वास्थ्य मंत्रीपोरबंदर, गुजरात
नारायण राणेसूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रीरत्नागिरि-सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र
श्रीपद येस्सो नाइकबंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और पर्यटन राज्य मंत्रीउत्तर गोवा

जम्मू कश्मीर की अनंतनाग- राजौरी सीट के लिए कई राजनीति क दलों ने मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने तय किया कि यहां तीसरे चरण की बजाय 25 मई को छठे चरण में वोटिंग कराई जाएगी.

वीडियो: नेता नगरी: अमित शाह का फोन, राहुल गांधी की शर्त, प्रियंका का अमेठी प्लान खुल गया!