महाराष्ट्र की करजत जामखेड विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. यहां NCP (SP) नेता और शरद पवार के पोते रोहित पवार ने जीत दर्ज की है. रोहित को BJP नेता राम शंकर शिंदे ने कड़ी टक्कर दी. उनकी जीत का मार्जिन महज 1200 वोट रहा. बताया गया कि एक ‘डमी कैंडिडेट’ की वजह से मुकाबला लगातार उतार-चढ़ाव भरा रहा.
शरद पवार के पोते रोहित हारते-हारते जीते, इस डमी कैंडिडेट ने खेल बिगाड़ दिया था?
Maharashtra Assembly Election Results 2024: रोहित पवार को 1 लाख 27 हजार 676 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे BJP के उम्मीदवार प्रो. राम शंकर शिंदे को 1 लाख 26 हजार 433 लोगों ने वोट किया. जानकारों का कहना है कि डमी कैंडिडेट की वजह से NCP (SP) के रोहित पवार की जीत का मार्जिन कम हुआ.
चुनाव आयोग के मुताबिक रोहित पवार को 1 लाख 27 हजार 676 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे BJP के उम्मीदवार प्रो. राम शंकर शिंदे. उनको 1 लाख 26 हजार 433 लोगों ने वोट किया. वहीं तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार रोहित चंद्रकांत पवार रहे. उनको 3489 वोट मिले. रोहित चंद्रकांत को ही ‘डमी कैंडीडेट’ के रूप में देखा जा रहा है.
जानकारों का कहना है कि डमी कैंडिडेट की वजह से NCP (SP) कैंडिडेट रोहित पवार की जीत का मार्जिन कम हुआ. इंडिया टुडे के आदित्य बिदवई की रिपोर्ट के मुताबिक आखिरी राउंड की काउंटिंग में करीब 300 वोट से रोहित पवार की हार की बात सामने आई थी. लेकिन दोबारा काउंटिंग होने पर रोहित ने महज 1243 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली. इस विधानसभा सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे. वहीं 601 लोगों ने नोटा बटन दबाए.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Election: पांच फैक्टर्स से पांच महीने में पलटी BJP की लोकसभा चुनाव वाली दर्दनाक कहानी
रोहित राजेंद्र पवार NCP(SP) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार के बड़े भाई दिनकरराव गोविंदराव पवार के पोते हैं. उनके पिता का नाम राजेंद्र पवार और माता का नाम सुनंदा पवार हैं. साल 2019 के चुनाव में रोहित पवार को करजत जामखेड विधानसभा सीट से 1 लाख 35 हजार 824 लोगों ने वोट किया था. जबकि BJP के राम शिंदे को दूसरे नंबर पर रहे 92 हजार 477 वोट मिले. रोहित पवार ने राम शिंदे को 43 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.
वीडियो: महाराष्ट्र: कमाठीपुरा के सेक्स वर्करो ने बताया अंदर का कड़वा सच!