The Lallantop

Kaiserganj Loksabha Result Live: कैसरगंज से बृजभूषण सिंह के बेटे करण सिंह की बड़ी जीत

Kaiserganj Result: बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के भगत राम को 1,48,843 वोटों के अंतर से हराया है.

post-main-image
कैसरगंज से बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह की जीत (फाइल फोटो: फेसबुक)

उत्तर प्रदेश की कैसरगंज (Kaiserganj) लोकसभा सीट पर BJP के करण भूषण सिंह जीत गए हैं. इस सीट पर सपा की ओर से भगत राम और बसपा की तरफ से नरेंद्र पांडे ने चुनाव लड़ा. बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के भगत राम को 1,48,843 वोटों के अंतर से हराया है.

करण भूषण सिंह को 5,71,263 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर सपा के भगत राम को 4,22,420 वोट मिले हैं.

करण भूषण सिंह कैसरगंज से लगातार तीन बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सबसे छोटे बेटे हैं. करण भूषण यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं. उन्होंने कुछ साल प्रोफेशनली कुश्ती की है. नेशनल लेवल पर फुटबॉल खेल चुके हैं. निशानेबाजी में भी उनकी दिलचस्पी है. करण भूषण के मुताबिक वो 15 साल से एक्टिव राजनीति में हैं.

कैसरगंज: BJP प्रत्याशी करण भूषण, SP प्रत्याशी भगत राम और BSP प्रत्याशी नरेंद्र पांडे (बाएं से दाएं)

सपा की ओर से कैसरगंज का चुनाव लड़ रहे भगत राम पहले कांग्रेस पार्टी में थे, लेकिन बाद में कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हो गए. 2023 में वो BJP छोड़कर सपा में शामिल हो गए. बसपा की ओर से कैसरगंज के चुनावी मैदान में उतरे नरेंद्र पांडे एक बिजनेसमैन हैं. नरेंद्र पांडे के मुताबिक वो साल 2004 से बसपा में सक्रिय रहे हैं. 

2019 और 2014 के चुनावी नतीजे

2019 में BJP की तरफ से बृजभूषण शरण सिंह ने 5,81,358 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. दूसरे नंबर पर BSP के चंद्रदेव राम यादव थे, जिन्हें 3,19,757 वोट मिले थे. 2014 में भी BJP के बृजभूषण शरण सिंह ने 3,81,500 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. दूसरे नंबर पर सपा के विनोद कुमार (पंडित सिंह) थे, जिन्हें 3,03,282 वोट मिले थे.

कैसरगंज सीट पर कांग्रेस, सपा और BJP का अपने-अपने समय पर वर्चस्व रहा है. बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से लगातार तीन बार के सांसद रहे हैं. उन्होंने एक बार (2009 में) सपा के टिकट पर और पिछले दो बार से BJP की तरफ से कैसरगंज पर जीत हासिल की. लेकिन इस बार BJP ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे पर दांव लगाया. बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें इस बार पार्टी चुनाव में नहीं उतारेगी.

वीडियो: BJP ने कैसरगंज सीट से बृजभूषण सिंह का पत्ता काटा, बेटे को टिकट मिलने पर क्या बोले?