झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) के पहले चरण में 43 सीटों के लिए बुधवार, 13 नवंबर को वोटिंग हुई. अधिकारियों के मुताबिक यहां शाम पांच बजे तक 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटिंग सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक चली. लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने कहा कि ये मतदान 2019 के विधानसभा चुनावों में इन सीटों पर हुए 63.9 प्रतिशत मतदान से अधिक है.
झारखंड में पहले चरण की वोटिंग पूरी, पिछली बार से ज्यादा पड़े वोट
Jharkhand Assembly Election 2024: चुनाव आयोग के मुताबिक आंकड़े जारी करने तक कुछ पोलिंग बूथों पर वोटिंग चल रही थी, इसलिए वोटिंग परसेंट में बदलाव होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने कहा,
"आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान बिना किसी हिंसा की घटना के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. शाम 5 बजे तक के अपडेट के अनुसार, झारखंड के मतदान केंद्रों पर 64.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो 2019 के विधानसभा चुनावों में इन 43 विधानसभा सीटों पर हुए 63.9 प्रतिशत मतदान से अधिक है."
चुनाव आयोग के मुताबिक आंकड़े जारी करने तक कुछ पोलिंग बूथों पर वोटिंग चल रही थी, इसलिए वोटिंग परसेंट में बदलाव होगा.
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हुआ. दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए चुनाव 20 नवंबर को होना है. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़िए: BJP ने ऐसा वीडियो शेयर किया, झारखंड पुलिस ने FIR दर्ज कर ली, कहा- वीडियो डिलीट करिए
पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवारों ने अपनी चुनावी किस्मत आजमाई है. चुनाव मैदान में खड़े प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व सांसद गीता कोड़ा भी शामिल हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन BJP के टिकट पर सरायकेला से चुनावी मैदान में उतरे, उनका मुकाबला JMM के गणेश महली से है.
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा जगन्नाथपुर से चुनावी मैदान में उतरीं, उनका मुकाबला कांग्रेस के सोना राम सिंकू से है. लोहरदगा में कांग्रेस नेता रामेश्वर ओरांव का मुकाबला आजसू के शांति भगत से, जबकि जमशेदपुर (पश्चिम) में जद (यू) के सरयू राय का मुकाबला कांग्रेस के बन्ना गुप्ता से है.
इस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाला गठबंधन अपनी कई कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने हिंदुत्व एजेंडे, घुसपैठ और मौजूदा सरकार के कथित भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को चुनाव प्रचार के दौरान उठाया है.
JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) शामिल हैं. साल 2019 के चुनाव में JMM ने 30 सीटें हासिल की थीं, जबकि BJP ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने कुल 47 सीट के साथ बहुमत हासिल किया था.
(PTI इनपुट के साथ)
वीडियो: लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा झारखंड पहुंची: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने क्या बताया?