The Lallantop
Logo

झारखंड: धोनी के साथ कभी क्रिकेट खेलने वाले सुदेश महतो, जो सबसे कम उम्र में विधायक बने

कहानी आजसू प्रेसिडेंट सुदेश महतो की.

80 के दशक में अलग झारखंड राज्य की मांग  ने जोर पकड़ा. ‘असम आंदोलन’ के ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) की तर्ज़ पर 1989 में JMM ने अपना छात्र संगठन बनाया. नाम रखा- ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU). AJSU ने फैसला किया कि वो 1989 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगा. हड़ताल और बंद की कॉल दी गई. मगर पैरंट पार्टी JMM इसपर राजी नहीं थी. यहीं से दोनों अलग हो गए. मगर ये ख़बर AJSU की नहीं है. ये उसके एक कार्यकर्ता का क़िस्सा है. जिसके नाम भारत का सबसे युवा विधायक होने का रेकॉर्ड है. बतौर कार्यकर्ता पार्टी के साथ जुड़ने वाला ये शख्स अब इस पार्टी का प्रमुख है. नाम- सुदेश महतो.